सबकी खबर , पैनी नज़र

Mahant Narendra Giri Just After Death Video Viral Fan with Suicide Rope was on upns | महंत नरेंद्र गिरी की मौत के तुरंत बाद का वीडियो हुआ वायरल, जिस पंखे पर मिला फांसी का फंदा, वह चलता पाया गया

मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की संदिग्ध हाल में मौत के मामले में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. मठ एक वीडियो सामने आया है, जो घटना के ठीक बाद, पुलिस के पहुंचने के दौरान का है. सबसे खास बात यह है कि इसमें फर्श पर महंत का शव पड़ा दिखाई दे रहा है और कमरे का पंखा चल रहा है. वीडियो में आईजी केपी सिंह इस बात पर मठ में रहने वाले शिष्यों से पूछताछ करते भी दिख रहे हैं.

नरेंद्र गिरी मौत मामला: योगी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश, महंत की सुरक्षा में लगे 11 पुलिसकर्मी भी हटाए गए

महंत के शव के बगल में खड़े थे बलवीर गिरी
1.45 मिनट का यह वीडियो उस कमरे का है, जिसमें महंत का शव फंदे पर लटका मिला था. वीडियो शुरू होते ही महंत नरेंद्र गिरी का शव फर्श पर पड़ा नजर आता है और बगल में ही महंत के कथित सुसाइड नोट में उत्तराधिकारी बताए गए बलवीर गिरी खड़े हैं. वीडियो के अगले फ्रेम में एक फोटोग्राफर और एक दरोगा नजर आते हैं. इसके बाद कैमरा कमरे में पड़े बिस्तर और वहां सजाई गईं तस्वीरों और सर्टिफिकेट की ओर घूमता है.

पंखा पहले से चल रहा था या चलाया गया?
इसके बाद, कैमरा कमरे में लगे पंखे की तरफ किया जाता है, जिसमें पंखा चलता हुआ दिखाई देता है. पंखे की रॉड जिस चुल्ले में फंसी होती है, इसी चुल्ले में पीले रंग की नॉयलॉन की उस रस्सी का एक हिस्सा भी फंसा नजर आता है, जिससे बनाए गए फंदे पर महंत का शव लटका मिला था. वीडियो में फर्श पर मृत पड़े महंत के गले में रस्सी का एक टुकड़ा भी फंसा दिखाई देता है. कुछ ही देर बाद आईजी केपी सिंह कमरे के दरवाजे पर खड़े महंत के शिष्यों से यह पूछताछ करते नजर आते हैं कि पंखा चल रहा था या इसे किसी ने चलाया है? इस पर सुमित नाम का शिष्य पहले यह कहता है कि पंखा उसने चलाया, लेकिन जब आईजी उससे इस बारे में पूछते हैं तो वह इसका जवाब न देकर अन्य बातें बताने लगता है.

पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर का बयान- सुसाइड नोट पर भरोसा नहीं, बलवीर को अध्यक्ष मानने से भी इंकार

रस्सी के कैसे हुए तीन हिस्से
वीडियो में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि महंत ने जिस रस्सी से फांसी लगाई, उसके तीन हिस्से कैसे हुए? कमरे में रस्सी तीन हिस्सों में बंटी मिली है. सबसे पहला हिस्सा चुल्ले में फंसा मिला. दूसरा हिस्सा महंत के गले में फंसा था, जबकि रस्सी का तीसरा हिस्सा कमरे में पड़ी शीशे की मेज पर रखा मिला था.

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment