नई दिल्ली: ‘बेस्ट का नेक्स्ट’ टैगलाइन के साथ ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer 2) का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू हो रहा है. पहला सीजन 2020 में आया था और अब यह शो अगले संस्करण के साथ फिर से वापस आ गया है. डांस रियलिटी शो में जजों के पैनल में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टेरेंस लुईस (Terence Lewis) दिखाई देंगे.
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने दूसरे सीजन का हिस्सा बनने पर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की. वह पहले सीजन में भी थीं. उन्होंने कहा, ‘मैं यह व्यक्त नहीं कर सकती कि मैं भारत के सर्वश्रेष्ठ डांस शो में लौटने को लेकर कितना खुश और उत्साहित हूं. पिछले सीजन की प्रतिभा शानदार थी और मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि इस सीजन में प्रतियोगी कितने विकसित हैं. देश के कोने-कोने से प्रतिभा का विविध प्रतिनिधित्व देखना यह एक समृद्ध अनुभव है.’
ऑडिशन हो चुके हैं पूरे
इस बार भी पहले सीजन की तरह हर कदम पर डांसर्स के लिए चुनौतियां होंगी और ‘बेस्ट का नेक्स्ट’ देश के सर्वश्रेष्ठ डांसर्स का निर्धारण करने की अंतिम परीक्षा होगी. डिजिटल ऑडिशन पहले ही हो चुके हैं और अब शो शुरु होने जा रहा है.
होगा टफ टास्क
जैसा कि टेरेंस लुईस बताते हैं कि ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ वापस आ गया है. इस बार शो और भी बड़ा और बेहतर होगा. प्रतियोगियों को अपनी क्षमता साबित करने और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ का खिताब हासिल करने के लिए अपनी सीमाएं लांघनी होंगी.
बहुत जल्द होगा शुरू
गीता कपूर भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि अब, दूसरा सीजन सबसे कठिन नृत्य मंच पर प्रतिभा को उनके ‘सर्वश्रेष्ठ रूप’ में पहचानने और पेश करने के लिए वापस आ गया है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर बहुत जल्द ‘इंडियाज बेस्ट डांसर-2’ शुरू होगा.
इसे भी पढ़ें: Ananya Panday का Underwater VIDEO देख हो जाएंगे कायल, लोगों ने कहा- जलपरी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें