सुन्नी ( हरीश गौतम ) 30 सितंबर, 2022
एस जे वी एन एल द्वारा प्रायोजित हेलपऐज इंडिया द्वारा क्रियान्वित सचल स्वास्थ्य सेवा हेल्प इकाई सुन्नी द्वारा, दशहरा मैदान सुन्नी में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में नगर पंचयात अध्यक्ष प्रदीप शर्मा बतौर मुख्य अतिथि तथा उनके साथ पार्षद रूप लाल बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे। हेल्प ऐज इंडिया इकाई प्रमुख हेम राज ने बताया कि वरिष्ठ नागरिको के योगदान को समाज द्वारा सम्मान देने हेतु इस आयोजन का फैसला सयुंक्त राष्ट्र ने 14 दिसंबर 1990 में लिया था। इस दिन वरिष्ठ नागरिकों और बजुर्गो का सम्मान तथा उनके हितों पर चिंतन किया जाता है।
इस अवसर पर डॉ बालक राम ने हेल्प गए इंडिया द्वारा वजुर्गों के लिए किये जा रहे कार्यक्रम पर जानकारी दी। वही मुख्य अतिथि प्रदीप शर्मा ने बजुर्गो को आश्वस्त किया कि वे नगर पंचयात सुन्नी की ओर से, बजुर्गो के लिए हर संभव सहायता और उनके लिए निरंतर कार्य करने का प्रयास करते रहेंगे।
[democracy id="1"]
🇮🇳 राष्ट्रीय दिनांक 🇮🇳 सोम वार 🇮🇳
himdevnews
Himachal Samachar 06 10 2024
himdevnews
🇮🇳🇮🇳 राष्ट्रीय दिनांक 🇮🇳 रवि वार 🇮🇳
himdevnews