सबकी खबर , पैनी नज़र

mohan markam says CM coming and going neither with ts Singhdev nor bhupesh Baghel dvmp | ढाई-ढाई साल सीएम फॉर्मूले पर बोले मरकाम, CM आते-जाते रहते हैं, न सिंहदेव के साथ न बघेल के

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का एक बड़ा बयान सामने आया है. प्रदेश में ढाई-ढाई साल सीएम को लेकर चली रही उठा-पटक की स्थिति को देखते हुए कहा कि न वह टीएस सिंहदेव के साथ और न ही भूपेश बघेल के. मरकार ने कहा कि वह संगठन के मुखिया हैं. पालक की भूमिका हैं. चुनाव आते-जाते रहते हैं. मुख्यमंत्री भी आते-जाते रहते हैं. राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ के बस्तर आने पर मरकाम ने कहा कि तैयारी पूरी है. राहुल गांधी से समय मिलने की देरी है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि राहुल गांधी जल्दी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे. उनका बस्तर और सरगुजा संभाग में दौरे का कार्यक्रम है. हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है. समय मिलने की देरी है.

वहीं छत्तीसगढ़ की राजनीति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच चल रही कुर्सी की दौड़ पर कहा, ‘मैं भूपेश बघेल के साथ हूं ना ही टीएस सिंहदेव के साथ, मैं संगठन का मुखिया हूं, पालक की भूमिका में हूं, चुनाव आते हैं, जाते हैं, मुख्यमंत्री आते हैं, जाते हैं. मैं संगठन का काम कर रहा हूं. किसी भी संभावनाओं और अटकलें लगाना गलत है.’ मरकाम ने कहा कि जहां तक टीएस सिंहदेव एवं भूपेश बघेल मामले के पटाक्षेप का सवाल है, तो वह संगठन तय करेगा क्या होना चाहिए क्या नहीं होना चाहिए? यह हाईकमान तय करेगा.

CM बघेल बोले- रमन सिंह ख्याली पुलाव पकाने में माहिर, पंजाब को छत्तीसगढ़ से जोड़कर न देखें

बिलासपुर में टीएस सिंह देव के समर्थक कांग्रेस नेता पंकज सिंह के ऊपर एफआईआर दर्ज होने पर किसी भी दबाव और घटना पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले से किनारा काट लिया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम संगठन की मजबूती और आने वाले चुनाव में बूथ स्तर की कमेटी गठन करने के लिए मरवाही विधानसभा के कुद्री गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बूथ कमेटी का गठन किया.

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment