सबकी खबर , पैनी नज़र

राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान, शिमला में रक्तदान शिविर का आयोजन

सुन्नी ( हरीश गौतम ) 13 सितंबर, 2022:
राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान, शिमला में स्वास्थ्य विभाग और इन्नर व्हील क्लब शिमला, मिड टाउन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने मिलकर 54 यूनिट रक्तदान किया। प्राचार्य डॉ अनुपमा गर्ग ने शिविर का शुभारंभ किया व विद्यार्थियों का मानवता की सेवा में रक्तदान के पुनीत कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। महाविद्यालय में एन सी सी अधिकारी लै. डॉ जय प्रकाश शर्मा ने आठवीं बार रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। शिक्षकों में इसके अतिरिक्त रोवर्ज इंचार्ज डॉ हेम राज चन्देल, रेंजर्ज इंचार्ज प्रो. अंजू ठाकुर तथा डॉ जितेंद्र ठाकुर ने भी रक्तदान किया। इस कार्य को सफल बनाने में महाविद्यालय के एन. एस. एस., एन. सी. सी., रोवर्स और रेंजर, रेड रिब्बन क्लब तथा स्पोर्ट्स क्लब ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। एन एस एस अधिकारी डॉ कविता कुमरा व डॉ हेमंत शर्मा, शारिरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ राज कुमार, रेड रिब्बन क्लब इंचार्ज प्रो. अनुप्रिया शर्मा ने इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ दीपिका शर्मा (मेडिकल ऑफिसर), इंदिरा मेहता (लैब टेक्नीशियन), नरवीर (लैब टेक्नीशियन), अंजना कँवर (स्टॉफ नर्स), तथा दुर्गा ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर इन्नर व्हील क्लब शिमला की अध्यक्षा नमिता व सदस्य विपिन गुप्ता, नीता जैन, पूनम, नीलम तथा अनुपमा उपस्थित रहे। उन्होंने रक्त दाताओं को फल व जूस आदि की रिफ्रेशमेंट भी वितरित की।