सबकी खबर , पैनी नज़र

padmashree phulbasan bai is working for women empowerment in gariaband mpgs | गरियाबंद में भी तैयार हो रही दबंग दीदियों की फौज, पद्मश्री फुलबासन बाई दे रही हैं ट्रेनिंग, जानें कौन हैं ये?

बलराम/राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले की तर्ज पर अब गरियाबंद जिले की ग्रामीण महिलाएं भी घर की चार दीवारी से निकल कर कुछ करने को तैयार हैं. जिले में महिलाओं को स्वरोजगार, सुरक्षा और स्वच्छता से जोड़ने के लिए ट्रेनिग दी जा रही है. राजनांदगांव से पहुंची ट्रेनी अपने अनुभव साझा कर महिलाओं को तैयार करने में जुटी है. वहीं गरियाबंद जिले में कमान संभाल रही जिला पंचायत सदस्य धनमती क्षेत्र की महिलाओं को संगठन से जोड़ने के पीछे की वजह भी बता रही है.

महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही पद्मश्री फुलबासन बाई ने इसका बीड़ा उठाया है. महिलाओं को जागरूक करने के लिए फुलबासन बाई स्वयं तीन दिन से गरियाबंद में हैं. पहले चरण में 50 समूह की 100 महिलाओं का चयन किया गया है. जिन्हें दबंग दीदी का नाम दिया गया है. ट्रेनिंग के बाद अब ये महिलाएं अपने गांव की अन्य महिलाओं को साथ जोड़ेंगी और गांव में स्वरोजगार के साथ-साथ सुरक्षा, स्वच्छता एवं नशामुक्ति को बढ़ावा देंगी.

ये भी पढ़ें-दिल्ली पहुंचे MLA बृहस्पति सिंह बोले- नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं, सब BJP का किया धरा

फूलबासन बाई व स्थानीय जिला पंचायत सदस्य धनमती यादव ने 100 महिलाओं को टोपी, सीटी व डंडा भेंट कर समूह की दबंग दीदी का दर्जा दिया. साथ ही उन्हें बताया कि लोग उन्हें आगे बढ़ने से रोक सकते हैं, लेकिन हिम्मत से काम लेना होगा, जिससे सफलता मिले. 

फूलबासन बाई ने बताया कि राजनांदगांव जिले में भी फौज की दीदियों को गांव के लोगों के ताने सुनने पड़े थे. लोगों ने उनका मनोबल गिराने की भी कोशिश की. लेकिन हिम्मत से काम लेने वाली हर महिला आज सफल है. ऐसा ही गरियाबंद में भी कर दिखाना होगा.

कौन हैं फूलबासन बाई? 
फूलबासन बाई छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छोटे से गांव सुकुलदैहान की 5वीं पास महिला हैं जिन्होंने सभी महिलाओं के लिए मिसाल पेश की है. एक समय था जब वह अपने गांव में बकरी चराया करती थीं. लेकिन अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने एक महिला समूह बनाया. यह समूह अब लाखों महिलाओं को सशक्त बना कर उन्हें राजगार दे रहा है. फूलबासन बाई को पद्मश्री (Padma Shri Award) से भी नवाजा जा चुका है.

‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जीत चुकी हैं 50 लाख
बता दें कि वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का हिस्सा भी बन चुकी हैं.12वें सीजन का 20वें एपिसोड में वह अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठी थीं. कर्मवीर स्पोशल एपिसोड में उनका साथ अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने दिया था. जहां से वह 50 लाख रुपये जीतकर लौटी थीं.

 

Watch LIVE TV-

 

Source link

Leave a Comment