सबकी खबर , पैनी नज़र

Petrol Crisis: Indian woman being attacked by bikers as panic at the pumps boiled over| Oil Crisis: ब्रिटेन में बिगड़ रहे हालात, Petrol नहीं मिला तो युवकों ने भारतीय महिला से की मारपीट

लंदन: ब्रिटेन में पेट्रोल (Petrol Crisis in Britain) की किल्लत कम होने के बजाये बढ़ती जा रही है और इसी के साथ मारपीट की वारदातों में भी तेजी आई है. पेट्रोल के लिए लोग आपस में लड़ रहे हैं. इसके अलावा, फ्यूल स्टेशन के कर्मचारियों पर भी हमले की घटनाएं सामने आई हैं. ऐसी ही एक घटना में भारतीय मूल की महिला को निशाना बनाया गया है. महिला के सिर में चोटें आई हैं. 

Bikers ने मचाया उत्पात

‘द सन’ की खबर के अनुसार, 38 वर्षीय नेराली पटेल (Nerali Patel) उत्तरी लंदन के बेलसाइज पार्क स्थित एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) की जिम्मेदारी संभालती हैं. इस पंप पर केवल इमरजेंसी सर्विस में लगे वाहनों में पेट्रोल डाला जाता है. रविवार को कुछ बाइक सवार युवक पटेल के फ्यूल स्टेशन पहुंचे और पेट्रोल की मांग करने लगे. उन्होंने बताया कि तेल खत्म हो चुका है, इतना सुनते ही आरोपी भड़क गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें -जादू-टोने के शक में वहशी बनी महिला, Neighbour पर बोला हमला; दो उंगलियां दांतों से चबाई और खा गई

CCTV में कैद हुई वारदात

देर रात की यह वारदात पंप पर लगे CCTV में कैद हो गई है. नेराली पटेल ने कहा, ‘पेट्रोल खत्म होने के बाद मैंने अपने कर्मचारियों से कहा की पंप बंद कर दें. रात करीब दो बजे दो बाइक पर कुछ युवक आये और पेट्रोल की मांग करने लगे. मैंने उन्हें बताया कि पेट्रोल नहीं है, इस पर उन्होंने मुझे झूठा करार देते हुए नस्लवादी टिप्पणी की. इसके बाद वो मारपीट करने लगे.

Patel को जमीन पर गिराया

पटेल के मुताबिक, आरोपियों में से एक ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और पेट्रोल पाइप के नोजल से उनकी पिटाई की. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी वहां से भाग निकले. हालांकि, बाद में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ब्रिटेन में इन दिनों गंभीर पेट्रोल संकट चल रहा है. देश के 90% पंप सूख चुके हैं, बाकी के 10% के पास भी कुछ ही दिनों का तेल उपलब्ध है. 

क्यों हो गई है Petrol की किल्लत?

ब्रिटेन में पेट्रोल की किल्लत के ब्रेक्जिट सहित कई कारण हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह है ट्रक ड्राइवरों (Truck Drivers) की भारी कमी. इस कमी की वजह से सप्लाई चेन बुरी तरह प्रभावित हुई है. नतीजतन रिफाइनरी से पेट्रोल पंपों तक तेल नहीं पहुंच रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं. पूरे ब्रिटेन में लगभग एक जैसा नजारा है. फ्यूल स्टेशनों पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन हैं, लोग एक-दूसरे से झगड़ रहे हैं.

 

Source link

Leave a Comment