



Bharatpur: जिले के भुसावर थाना इलाके में गुरुवार को एक महिला ने सड़क पर बच्ची को जन्म दे दिया. महिला पथकर नाके से निकलकर जा रही थी, लेकिन नाके पर ग्रामीणों का धरना चल रहा था जिसकी वजह से प्रेगनेंट महिला (Pregnant woman) को अपने घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला. महिला के अचानक पेन उठा और उसने धरनास्थल के पास सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया.
गोविंदपुरा गांव की निवासी पिंकी (Pinki) अपनी देवरानी के साथ अस्पताल में दिखाने के लिए गई थी. अस्पताल में पिंकी को बोल दिया गया की अभी उसकी डिलीवरी (Delivery) होने में समय है. पिंकी अपनी देवरानी के साथ अस्पताल (Hospital) से निकली तो जाम की वजह से उसे गांव जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला. जिस पर पिंकी अपनी देवरानी के साथ पैदल ही गांव के लिए निकल पड़ी. धरना स्थल के पास जाकर पिंकी के पेट में अचानक दर्द हुआ. पिंकी जमीन पर ही लेट गई. इतने में निठार गांव की रहने वाली एक टीचर चित्रलेखा वहां से निकल रही थी जब उसने पिंकी को दर्द से कराहते हुए देखा तो वह रुक गई.
यह भी पढ़े- Dholpur में दल बदलने की शुरुआत, पूर्व प्रधान सैकड़ों समर्थकों के साथ BJP में हुए शामिल
टीचर ने तुरंत अपने दुपट्टे और ग्रामीणों के गमछे लेकर एक घेरा बनाया और पिंकी की डिलीवरी कराई. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. धरनास्थल पर इस घटना को देख खलबली मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी गाड़ी से महिला और उसके बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान सड़क से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया. फिलहाल महिला और उसके नवजात बच्चे (Newborn baby) की हालत ठीक है. पिंकी के परिजन उसके पास पहुंचे हैं.
भुसावर थाना इलाके का रहने वाला सुरेश (Suresh) पशुओं के चारे से भरा ट्रक भुसावर की तरफ लेकर जा रहा था. तभी उसे नगर पालिका के पथकर नाके पर नाके के कर्मचारियों ने रोक लिया और उससे टैक्स के 900 रुपये ले लिए. सुरेश ने इसका विरोध किया. नाके पर माइंस से निकलने वाली सामग्री पर ही पैसे वसूले जाते हैं, जिस पर सुरेश और नाके पर मौजूद लोगों में झड़प हो गई. नाके पर मौजूद लोगों ने सुरेश की डंडों से पिटाई कर डाली.
यह भी पढ़े- Bharatpur की नवगठित पंचायत समिति उच्चैन में सम्मान समारोह आयोजित
सुरेश ने इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया जिस पर सुरेश के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाके पर धरना शुरू कर दिया, जिससे सड़क पर जाम लग गया. करीब 6 घंटे के बाद जाम खोला गया. सुरेश के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और अवैध वसूली की शिकायत दर्ज करवा दी है. घटना के सम्बंध में भुसावर थाने में पथकर ठेकेदार महेश मीना के ख़िलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. साथ ही जाम लगाने वालों के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है.
Report- Devendra Singh