सबकी खबर , पैनी नज़र

शिमला में जोरों पर चाय वाले संजय सूद का प्रचार, कहा- सीट जीतकर प्रधानमंत्री के हाथ करूंगा मजबूत

शिमला हिमदेव न्यूज़ 02 नवंबर, 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोरों पर है। शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ‘चायवाले’ संजय सूद भी प्रचार में जुटे हुए हैं। बुधवार को संजय सूद ने अपने गृह वॉर्ड के रामनगर उपनगर में जनता के बीच जाकर प्रचार किया। इस दौरान जनता का भी संजय सूद को भरपूर समर्थन मिला और चाय वाले के नाम पर संजय सूद की चर्चा होती रही। दरअसल, हिमाचल भाजपा की ओर से संजय सूद को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही उनकी तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की जा रही है। हालांकि संजय सूद की संपत्ति करोड़ों में है, लेकिन उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत अखबार बेचने के साथ की थी। शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से जीत के लिए आश्वस्त भाजपा प्रत्याशी संजय सूद का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा आलाकमान ने उनपर विश्वास जताया है। वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुलना को लेकर संजय सूद का कहना है कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई तुलना नहीं है। वे पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता हैं, जो पार्टी को मजबूती देने के लिए काम कर रहे हैं। संजय सूद ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत हासिल कर शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने का काम करेंगे।