लखीमपुर खीरी: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों ने रविवार को लखीमपुर खीरी के महाराजा अग्रसेन खेल मैदान में बने उस हेलीपैड पर कब्जा कर लिया, जहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का हेलिकॉप्टर उतरना था. हालांकि, किसानों के विरोध की सुगबुगाहट पर रविवार सुबह डिप्टी सीएम का कार्यक्रम बदल गया और सुबह 9:30 बजे वह लखनऊ से सड़क मार्ग से निकले और दोपहर 12 बजे लखीमपुर पहुंचे.
कोरोना महामारी एक्ट में दर्ज सभी केस होंगे वापस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह विभाग को निर्देश
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या को रिसीव करने जाते समय केंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी का रास्ता रोककर किसान विरोध करने लगे. खुद को किसानों से घिरा देख केंद्रीय मंत्री के बेटे ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया. आंदोलन कर रहे किसान उनकी गाड़ी के आगे आ गए. टक्कर लगने से तीन किसानों के मौत की आशंका है, वहीं 8 घायल बताए जा रहे हैं. इससे नाराज किसानों ने मंत्री के बेटे की दो गाड़ियों में आग लगा दी.
आंदोलन कर रहे किसानों के हाथों में भारतीय किसान यूनियन के झंडों के अलावा काले झंडे भी थे. किसानों ने बीते 26 सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ नारेबाजी की थी. टेनी ने तब कहा था कि किसानों के अगुवा खुद सामना कर नहीं कर पा रहे हैं, तो किसानों को बरगला रहे हैं. उन्होंने कहा था कि 15 लोग आंदोलन कर रहे हैं. अगर तीनों कानून काले होते तो पूरे देश के किसान आंदोलन कर रहे होते. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस बयान से नाराज किसानों ने डिप्टी सीएम मौर्या का हेलिकॉप्टर नहीं उतरने देने का फैसला किया.
तिकुनिया के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मैदान में डिप्टी सीएम हेलिकॉप्टर उतरना था, बाइक और कारों से पहुंचे हजारों किसानों ने वहां टेंट लगा दिया और सरकार विरोधी भाषणबाजी करने लगे. आंदोलनकारियों को हेलीपैड से हटाने में पुलिस के पसीने छूट गए. आसपास के थानों की पुलिस मौके पर लगाई गई. फोर्स लगातार किसानों को रोकने का प्रयास करती रही. लेकिन किसान मुख्य मार्ग छोड़कर गांवों के रास्ते तिकुनियां पहुंच गए. खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीरपुर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन था, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे थे.
WATCH LIVE TV