सबकी खबर , पैनी नज़र

rape survivor watches videos on YouTube, performs self abortion in nagpur city of maharashtra | रेप की शिकार लड़की ने YouTube पर वीडियो देख किया खुद का Abortion, जानें फिर क्या हुआ

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra ) के नागपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 24 साल की एक महिला ने यूट्यूब वीडियो (Youtube videos) देखकर खुद का अबॉर्शन (Abortion) कर लिया जब वो घर पर अकेली थी. इस सनसनीखेज मामले का खुलासा होने के बाद पीड़िता ने अपने प्रेमी सोहेल वहाब खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

6 साल से हो रहा था रेप

नागपुर (Nagpur) के यशोधरा नगर की निवासी पीड़िता के मुताबिक, ‘उसका प्रेमी सोहेल 2016 से शादी का झांसा देकर लगातार रेप (Rape) कर रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी सोहेल महिला को अक्सर बाहर घुमाने ले जाता था. जहां पीड़िता के साथ 50 से ज्यादा बार बलात्कार हुआ. दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बारे में महिला के परिजनों को भी जानकारी थी, वो उन्हें भी अपनी बातों में उलझाकर खुद को पुलिस से बचाए हुए था. 

ये भी पढ़ें- दो हफ्ते से 8 साल की बेटी का रेप कर रहा था कलयुगी पिता, मां ने देखा तो उठाया ये कदम

प्रेमी ने दी अजीबोगरीब सलाह

पीड़िता ने दावा किया कि सोहेल ने उसे अबॉर्शन के लिए मजबूर किया क्योंकि वह शादीशुदा और एक बच्चे का बाप था. वहीं पीड़िता का ये भी कहना है कि सोहेल ने ही उसे यूट्यूब देखकर बच्चे को मां के शरीर से अलग करने के प्रॉसेस को फॉलो करने को कहा था. सेल्फ अबॉर्शन के दौरान महिला ने घर और रसोई में रखी चीजों का इस्तेमाल किया. इस तरह उसने गर्भनाल को काटकर (Detach Fetus by cutting cord) अपनी जान खतरे में डाल दी.

ये भी पढ़ें- Weird News: बच्‍चे को जन्‍म दे रही महिला के साथ हुआ ऐसा हादसा, चीखने लगे सारे लोग

कैसे घटा हैरतअंगेज घटनाक्रम?

महिला सात महीने की प्रेगनेंट थी. अचानक गिरने की वजह से उसे तेज दर्द के साथ समय से पहले बच्चे की डिलीवरी होने लगी. आरोपी सोहेल ने महिला को कहा कि वो वीडियो देखकर डिलीवरी कर ले. महिला ने यू टयूब पर वीडियो देखकर बच्चे को जन्म दिया लेकिन बच्चा जिंदा नहीं था. इसके बाद सोहेल महिला के घर पहुंचा और बच्चे के अवशेष को नजदीक के कब्रिस्तान में दफना आया.

परिवार को घटना की जानकारी मिली तो वे पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. ताज नगर कब्रिस्तान से शिशु के अवशेषों को निकालने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एक एक्सपर्ट टीम को बुलाया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी दो शादियां कर चुका है, उसके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

 

Source link

Leave a Comment