सबकी खबर , पैनी नज़र

Sai aka ayesha singh said I Love You to virat but virat did this | सम्राट के बोलने पर सई ने विराट को कह दिया ‘I Love You’, लेकिन हो गई ये गड़बड़

नई दिल्ली: टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) धीरे-धीरे लोगों का पसंदीदा शो बनता जा रहा है. इस सीरियल में आने वाले ट्विस्ट, लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचे रहते हैं. शो में पिछले कई एपिसोड से दिखाया जा रहा है कि सई और विराट में दूरियां बढ़ती जा रही हैं. सई को बार-बार समझाने की भी कोशिश की जा रही है कि विराट उससे प्यार करता है लेकिन सई मानने को तैयार नहीं है. 

सई ने किया प्यार का इजहार

सई और विराट (Sai And Virat) की खटपट लोगों को खूब पसंद आती है, यूं तो सई अक्सर विराट से लड़ती हुई नजर आती है, लेकिन हाल ही में उसने अपने प्यार का इजहार विराट से कर दिया. लेकिन विराट ये बात सुन नहीं पाया. सई का किरदार निभाने वाली आएशा सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सम्राट यानी योगेंद्र सिंह (Yogendra Singh) उन्हें बता रहे हैं कि कैसे प्यार का इजहार करना है. आएशा (Ayesha Singh) आई लव यू भी कहती हैं लेकिन विराट यानी नील भट्ट ने काम में ईयरफोन लगा रखा होता है, जिस वजह से वो उसकी बात सुन नहीं पाता. 

 

 

सोशल मीडिया क्वीन हैं सई

सोशल मीडिया पर सई उर्फ आएशा (Ayesha Singh) का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. आएशा सोशल मीडिया क्वीन हैं वो आए दिन अपने वीडियोज और फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. आएशा के हर अंदाज को लोग खूब पसंद करते हैं. 

सीरियल की कहानी

सीरियल की कहानी की बात करें तो आएशा (Ayesha Singh) यानी सई की शादी आईपीएस अफसर विराट से हुई है. यह शादी मजबूरी में हुई थी. विराट का रिलेशनशिप अपने भाई की बीवी के साथ था. लेकिन दोनों की शादी होने के बाद विराट ने सई से शादी कर ली. सई और विराट एक-दूसरे को तो शुरू में खास पसंद नहीं करते थे, लेकिन समय के साथ दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. विराट को अपने प्यार का एहसास है, लेकिन सई आज भी विराट के अतीत में अटकी हुई है. सई को आखिर कब समझ आएगा कि वो विराट से प्यार करती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. 

यह भी पढ़ें- प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ती थीं शहनाज, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे आंसू

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Source link

Leave a Comment