सबकी खबर , पैनी नज़र

सरस्वती विद्या मंदिर सुन्नी के पूर्व छात्र गगनदीप कपिल पुत्र कृष्ण लाल कपिल और शकुंतला कपिल निवासी ततापानी तथा कार्तिक वर्मा पुत्र प्रेम लाल और मीना देवी निवासी तत्तापानी का इस वर्ष नीट 2022 की परीक्षा उत्तीर्ण

सुन्नी (हरीश गौतम) 08 सितंबर, 2022:
सरस्वती विद्या मंदिर सुन्नी के पूर्व छात्र गगनदीप कपिल पुत्र कृष्ण लाल कपिल और शकुंतला कपिल निवासी ततापानी तथा कार्तिक वर्मा पुत्र प्रेम लाल और मीना देवी निवासी तत्तापानी का इस वर्ष नीट 2022 की परीक्षा उत्तीर्ण करके चिकित्सक की सेवाओं के लिए चयन हुआ। इस उपलब्धि पर सरस्वती विद्या मंदिर सुन्नी सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इनके चयन के लिए विद्यालय परिवार प्रबंधक समिति के अधिकारियों ने पूरे परिवार को बधाई देते हुए बताया कि दोनों छात्र अध्ययन के क्षेत्र में हमेशा ही बहुत कुशाग्र बुद्धि वाले और हमेशा गुरुजनों का आदर सत्कार एवं बड़ों से प्रेरणा लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर निरंतर समाज के सर्वांगीण विकास बच्चों के सर्वांगीण विकास और देश हित में शिक्षा निरंतर प्रदान करते आ रहे हैं।समिति द्वारा संचालित विद्या मंदिरों में प्रतिवर्ष होनहार और प्रतिभावान छात्रों का चयन अनेक अनेक सरकारी सेवाओं के लिए हो रहा है। गगनदीप कपिल और कार्तिक वर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता और गुरुजनों के सही मार्गदर्शन को दिया है।