



पीताम्बर जोशी/होशंगाबाद: पहले कोरोना का खतरा और फिर तबाही बनकर आई बारिश ने मध्य प्रदेश के लोगों के जीवन पर काफी असर छोड़ा है.मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में स्थित सतपुड़ा टाईगर रिजर्व भी बारिश के कारण तीन महीने से बंद था, जिसे आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. सरकार के आदेशानुसार 1 अक्टूवर से पर्यटक और प्रकृति प्रेमी सतपुड़ा टाईगर रिजर्व का लुत्फ उठा सकते हैं.
बड़ी बात यह है कि इस वर्ष पर्यटकों के लिए विशेष तैयारियां के साथ सतपुड़ा टाईगर रिजर्व को खोला गया है. जिसमे अब वन से जुड़ी 20 महिलाओं को विशेष ट्रेनिंग दे कर गाइड बनाया गया है. यह महिला गाइड पर्यटकों को घुमाने के साथ-साथ यहां के बारे में जानकारियां देंगी. आज सुबह से ही पर्यटक यहां सफारी के लिए मढ़ई क्षेत्र पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-किसानों का दुख होगा कम! शासन के ज्यादातर बांध पानी से लबालब, रबी की फसल सिंचाई में मिलेगी मदद
बता दें कि सतपुड़ा टाईगर रिजर्व को पूरे एहतियात के साथ खोला गया है. पर्यटकों के लिए गेट खोले जाने के पहले पार्क प्रबंध द्वारा पूजा कर रिबन काटा गया. जिसके बाद पर्यटकों को पार्क में सफारी के लिए प्रवेश दिया गया.
गौरतलब है कि सतपुड़ा टाईगर रिजर्व प्रदेश का सबसे बड़ा टाईगर रिजर्व है,यहां दो सेंचुरी हैं जो प्रकृति प्रेमियों की पहली पसंद है. प्राकृतिक सौंदर्य के साथ यहां अनेक प्रकार के वन्यप्राणी निवास करते हैं, जिनके दीदार के लिए पर्यटक देश विदेश से आते हैं.
यहां के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि कोविड संक्रमण को देखते हुए पार्क प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं. भ्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जायेगा, साथ ही सैनेटाइजर और मास्क के उपयोग का भी ध्यान रखा जायेगा.
Watch LIVE TV-