सबकी खबर , पैनी नज़र

आम आदमी के वरिष्ठ नेता चमन राकेश आजटा ने चंडीगड़ मेयर पद आम आदमी की जीत पर खुशी जाहिर की

हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चमन राकेश आजटा ने प्रेस व्यक्तव्य के माध्य्म से जानकारी देते हुए चंडीगड़ मेयर पद आम आदमी की जीत पर खुशी जाहिर की ओर साथ नए मेहर कुलदीप कुमार उर्फ टीटा को मेयर बनने पर बधाइयां दी। साथ ही उन्हीने कहा कि पिछले कल सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिया गया फैसला अति प्रशंसनीय रहा। आजटा ने धन्यवाद करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायलय का जो फैसला आया है वो न केवल ऐतिहासिक है बल्कि आने वाले वर्षों में लोकतंत्र की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय साबित होगा। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई की भाजपा द्वारा केवल मात्र छोटे से छोटे चुनाव जितने के लिए भी इस स्तर के हतकण्डे अपनाने का गुरेज नहीं करती। इस हेराफेरी ओर मेयर पद हत्याने के लिए अपनाएं गए हथकंडों से साफ जाहिर होता है कि बड़े चुनाव में भाजपा किस तरह के साम दाम दंड भेद व सरकारी मशनरी का दुरूपयोग करती है। आजटा ने प्रेस व्यक्तव में यह भी कहा की लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में सर्वोच्च न्यायलय ने जो फैसला दिया है और साथ में दोषी व्यक्ति के खिलाफ भी धारा 340 के तहत कानूनी कार्यवाही करने के आदेशों से लोगों का न्याय प्रणाली पर विश्वास कायम रहेगा।