सबकी खबर , पैनी नज़र

मॉडल स्कूल से हुआ स्पिक मैके की दशांक श्रृंखला का आग़ाज़

तत्काल बनी मॉडल तिहाई में शराबोर हुए विद्यार्थी मॉडल स्कूल से हुआ स्पिक मैके की दशांक श्रृंखला का आग़ाज़ बिंदु जुनेजा ने परिचित कराया शास्त्रीय नृत्य ओडिसी से

भोपाल (हिमदेव न्यूज़) 07 दिसंबर 2022 भारतीय शास्त्रीय नृत्य ओडिसी का कला वैशिष्ट्य उसके शिल्प सौंदर्य और प्रस्तुतिकरण की सुकोमल शैली में रचा-बसा है। मूलतया भगवान श्रीकृष्ण के लालित्यपूर्ण जीवन चरित्र की गरिमा और उनकी भक्ति से अनुप्राणित ओडिसी नृत्य अंग-संचालन, अद्वितीय अलंकरण और सहज प्रवाह से विशिष्ट बन जाता है। ये बात प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना बिंदु जुनेजा ने मॉडल स्कूल के छात्रों से वर्कशॉप-डेमोंस्ट्रेशन के दौरान कही। स्पिक मैके द्वारा एक ही कलाकार की दस प्रस्तुतियों की श्रृंखला “दशांक” का शुभारंभ आज टी टी नगर स्थित मॉडल स्कूल से हुआ जिसमें बिंदु जुनेजा और उनकी शिष्याओं कल्याणी-वैदेही ने ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया और नृत्य पर बात चीत की। उन्होंने शुरुआत गणेश वंदना से की फिर राग विहाग में शुद्ध नृत्य ‘पल्लवी’ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की ख़ास बात तो कि बिंदु जी ने तुरत-फुरत एक तिहाई को रचा जिसे ‘मॉडल’ नाम दिया एयर विद्यार्थियों से दुगुन-तिगुन-चौगुन में “एम – ओ – डी – इ – एल” कहने का अभ्यास कराया। आख़िरी प्रस्तुति रामाष्टकम थी जो रामायण के प्रसंगों पर आधारित थी। अंत में इच्छुक विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित किया और उन्हें नृत्य और ताल के शुरुआती पक्ष से परिचित कराया और उनका अभ्यास कराया। प्रारम्भ में स्कूल की प्राचार्य रेखा शर्मा ने कलाकारों का स्वागत किया। पखावज पर सैनग प्रशांत महाराणा और गायन सारंग फगरे ने किया।आज सुबह साढ़े नौ बजे आइकोनिक स्कूल में और दोपहर साढ़े बारह बजे सेवन हिल्स स्कूल में प्रस्तुति होगी।