सबकी खबर , पैनी नज़र

Step Mother Killed Son with poison for 10 lakh and property in Gwalior mpas | 10 साल के सौतेले बेटे को खाने में जहर देकर मार डाला, डॉक्टर को बताया सांप ने काटा

ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 10 साल के मासूम के जहर खाने से मौत का मामला सामने आया था. पूरे मामले में जांच के बाद पुलिस ने उजागर किया कि बच्चे की सौतेली मां ने ही खाने में जहर मिलाया था. सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और उसने गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने मृतक नितिन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी जूली के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया. 

10 लाख रुपयों के लिए मार डाला
जिले के मुरार थाना क्षेत्र से सामने आए इस मामले में राजू मिर्धा के 10 साल के बेटे की शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की हुई थी. मृतक के पिता ने बताया कि नितिन ने रात में खाना खाया, तभी उसे बैचेनी महसूस लगी. हालत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

यह भी पढ़ेंः- सरकारी अस्पताल में गर्भवति से मांगे 8 हजार! परिजनों की आपत्ति पर नर्स बोली- जितना बोला है उतना करो

मां ने कहा- सांप ने डंस लिया
बच्चे की मौत के वक्त सौतेली मां जूली ने कहा था कि बच्चे को सांप ने डंसा है. डॉक्टर को शंका हुई और उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट निकालने की बात कही. जहर देने की बात पर पुलिस ने तलाशी और पूछताछ शुरू की. छानबीन में पता लगा कि जूली मृतक की सौतेली मां है. मृतक के पिता राजू की पहली पत्नी की मौत भिंड रोड पर 2019 में एक हादसे के दौरान हो गई थी. 

बेटियों के लिए उठाया कदम
पत्नी की मौत के बाद पति राजू को 16 लाख रुपये मिले थे. उन रुपयों से उसने बेटे के नाम पर 10 लाख रुपये जमा करा दिए थे, उनसे ही एक प्लाट भी खरीद लिया था, जो नितिन के नाम पर ही था. इसी कारण जूली को जलन होती थी, वह मासूम से नफरत करने लगी थी, उसे अपनी बेटियों के भविष्य की चिंता होने लगी थी. इसी कारण वह अपने पति से आए दिन उन रुपयों को उसके नाम करने के लिए झगड़ा किया करती थी. 

यह भी पढ़ेंः- हाथी के हमले से हुई ग्रामीण की मौत, छत्तीसगढ़ के मंत्री टेकाम बोले- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं

पूछताछ में कबूल किया जुर्म
शक के आधार पर पुलिस ने जूली से पूछताछ शुरू की. पूछताछ में जूली ने माना कि उसी ने प्लाट व 10 लाख रुपयों के बदले नितिन के खाने में जहर मिला दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आते ही पुलिस ने मामले में आरोपी मां के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. 

यह भी पढ़ेंः- किसानों से धोखाधड़ी! एक क्विंटल में चढ़ रहा था 10 किलो ज्यादा अनाज, ग्रामीणों ने व्यापारी को पीटा

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment