सबकी खबर , पैनी नज़र

“मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी” हिमाचल प्रदेश सरकार ‘निर्वाचन विभाग’

शिमला हिमदेव न्यूज़ 14 सितंबर, 2022: निर्वाचन आयोग द्वारा आज दिनांक 14 सितंबर 2022 को नई दिल्ली से एक गरिमा पूर्ण समारोह में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले सराहनीय कार्यों को जनमानस तक पहुंचाने हेतु बी0एल0ओ ई- पत्रिका का विमोचन किया। उक्त ई-पत्रिका दिमासिक संस्करण में उपलब्ध होगी तथा देश भर में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदान प्रक्रिया से संबंधित विषय वस्तुओं को मतदाताओं तक पहुंचाने तथा उन्हें लोकतांत्रिक अधिकारों के निर्वाहन हेतु प्रेरित करने संबंधित उनके अनुभवों पर आधारित होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा 10 बूथ लेवल अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस समारोह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस उपलक्ष्य में निर्वाचन आयोग ने देश भर से चयनित 9 बूथ लेवल अधिकारियों से संवाद किया तथा उनके अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर श्री राजन चौहान, बूथ लेवल अधिकारियों 63/40 लौअर जाखू- 1 ने अपने विचार प्रस्तुत किए। आदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश