सुन्नी ( हरिश गौतम ) 21 जून, 2023: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यार्थियों ने किया योग, प्राणायाम और मेडिटेशन का अभ्यास।सुन्नी पाठशाला में आज 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के Retail विषय के शिक्षक उमेश वर्मा (पतंजलि युवा भारत हिमाचल प्रदेश के राज्य सोशल मीडिया प्रभारी) ने सभी बच्चों को योग आसन, प्राणयाम व मेडिटेशन का अभ्यास करवाया। शिक्षक उमेश वर्मा ने कहा कि आज भारत की पहचान योग विश्व गुरु के रूप में पूरे विश्व में हो रही है तो इसके लिए हमें भी आज के दिन यह संकल्प लेना चाहिए कि हम भी रोजाना योग करें व औरों को भी योग और आयुर्वेद से जागरूक करवाएं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा ने भी इस अवसर पर सभी बच्चों को योग व प्राणयाम करने के लिए संदेश दिया उन्होंने कहा कि यदि हम योग व प्राणयाम को अपने जीवन में अपनाएंगे तो आप पढ़ाई के क्षेत्र में भी बहुत बेहतर कार्य कर पाएंगे। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि हम योग करेंगे व दूसरों को भी योग से जागरूक करवाएंगे।