सबकी खबर , पैनी नज़र

suspected of witchcraft step mother brutally murdered two children in datia mpap | जादू-टोने के चलते सौतेली मां ने बेटे और बेटी को मार डाला, गले-प्राइवेट पार्ट पर चाकू से किया वार

दतियाः मध्य प्रदेश के दतिया जिले से हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सौतेली मां ने अपने दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी. हालांकि घटना के  24 घंटें के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. 

कल मिली थी बच्चों की लाश 
दरअसल, कल दतिया में दो बच्चों की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. शहर के सपा पहाड़ इलाके में बने एक घर में एक 11 साल का लड़का आर्यन और 7 साल की बच्ची जानवी की घर में लाश मिली थी. दोनों की लाश को देखकर यह अंदाजा लगाया गया कि उनकी हत्या की गई है. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला संज्ञान में लेकर इस गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बच्चों की हत्या उनकी सौतेली मां ने ही की थी. 

मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी सुमित अग्रवाल और कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कल दोपहर दो बजे के लगभग इस हत्याकांड की जानकारी मिली मौके पर जाकर हमने जांच पड़ताल की और एफएसएल की टीम लगाई, आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने बताया कि जब बच्चों की सौतेली मां से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त वह घर से बाहर गई हुई थी. पुलिस को यही से महिला पर शक हुआ. 

जादू टोने के शक में की हत्या 
पुलिस ने बताया कि आस-पास के सीसीटीवी में उस वक्त महिला घर से बाहर निकलती नहीं दिखी. जिससे पुलिस की शक की सुई उस पर हुई और जब सौतली मां से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने दोनों बच्चों की हत्या करना कबूल किया. पुलिस द्वारा बताया गया महिला का दोनों बच्चों से प्रेम नहीं था और बच्चो की मां पर जादू टोना करने का शक था. इसी बात को लेकर महिला ने दोनों बच्चों की गला दबाकर और छुरी से गला एवं गुप्तांग पर हमला कर हत्या कर दी. 

घटना के बाद पुलिस ने बच्चों की पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्चों के पिता अरविंद माहोर का बच्चों की मां और उसकी पहली पत्नी से विवाद होने के कारण लिखित में अलगाव हो गया था. जिसके बाद उसने दूसरी शादी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की रहने वाली ज्योति नाम की महिला से की थी. इस शादी का हर्जाना उसे अपने बच्चों की जान से चुकाना पड़ा. 

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस का युवाओं पर जोर, टैलेंट हंट के जरिये पार्टी राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर पर चुनेगी प्रवक्ता 

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment