



Dausa: प्रदेश में प्रतियोगिता परीक्षाओं (Competitive Examinations) में चल रहे गोरखधंधे का जी राजस्थान न्यूज़ (Zee Rajasthan) ने ऑपरेशन नीट (Operation NEET) के नाम से जब खुलासा किया तो सिस्टम की आंखें खुली और प्रदेश (Rajasthan) में लगातार बड़ी तादाद में गिरफ्तारियां हुई. दौसा (Dausa) में भी जिला स्पेशल पुलिस टीम ने एसओजी (SOG) के इनपुट पर मिली सूचना के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. एक युवक की गिरफ्तारी दौसा से हुई तो दूसरे युवक की गिरफ्तारी लालसोट से हुई है.
यह भी पढ़े- SI Recruitment Exam 2021: कल एसआई भर्ती परीक्षा , 857 पदों पर की जाएंगी भर्तियां
एसओजी (SOG) ने दौसा एसपी अनिल बेनीवाल (Anil Beniwal) को दो युवकों द्वारा एसआई (SI), रेलवे, नीट (NEET), रीट (REET), जेईएन और एसएससी सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता दिलवाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठने की सूचना दी थी. इसी सूचना पर दौसा डीएसटी टीम ने यादराम मीणा और विजेंद्र मीणा नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर दौसा कोतवाली पुलिस (Dausa Police) के हवाले कर दिया, जहां कोतवाली पुलिस ने प्रकरण को पंजीबद्ध कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी.
दौसा कोतवाली के थानाधिकारी लाल सिंह यादव (Lal Singh Yadav) ने बताया कि यह एक बड़ा गिरोह है और इनका एक पूरा नेक्सस है जो प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) से मोटी रकम ऐंठते हैं. 25 से 30 लाख रुपये तक की यह लोग वसूली करते हैं ऐसे में इन दोनों युवकों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और इस रैकेट में और भी कई लोग जुड़े हो सकते हैं और इनके तार काफी ऊपर तक हो सकते हैं पुलिस इस बात की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़े- वर्दी पहनने के लिए नहीं है जवानों के पास पैसा, भत्ता बढ़ाने के लिए भेजा गया प्रस्ताव
थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने संभावना व्यक्त की है इस पूरे प्रकरण की जांच में और गिरफ्तारियां भी हो सकती है फिलहाल पुलिस बारीकी से गंभीरता के साथ पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कहीं न कहीं इस तरह के नेक्सस चलाने वाले लोग प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को झांसा देकर लूटने का काम कर रहे हैं, जिसका जी राजस्थान न्यूज़ ने हाल ही में खुलासा किया और राजस्थान पुलिस एक्टिव हुई और लगातार गिरफ्तारियां शुरू हुई. यह नेक्सस कोचिंग क्लासेस में पढ़ने वाले युवाओं और लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने वाले युवाओं को अपना शिकार बनाते हैं और उनसे मोटी रकम ऐंठते हैं.
Report-LAXMI AVATAR SHARMA