नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) के फैंस बेकरार हैं, अब उनके लिए एक और अच्छी खबर आई हैं. इस टूर्नामेंट में अपने अभियान को शुरू करने से पहले विराट कोहली एंड कंपनी 2 खतरनाक टीमों के खिलाफ जंग करेगी.
भारत के 2 वॉर्म-अप मैच
टीम इंडिया (Team India) इंडिया सबसे पहले 18 अक्टूबर 2021 को इंग्लैंड (England) के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी जो भारतीय समयनुसार शाम 6 बजे शुरू होगा. इसके अलावा भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया (Australia) से 20 अक्टूबर को होगी, ये मैच भारतीय समयनुसाल दोपहर 6 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, मुंबई-दिल्ली नहीं, ये टीम इस साल जीतेगी खिताब
ग्रुप-2 में है टीम इंडिया
इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) दोनों ही टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में ग्रुप-1 का हिस्सा हैं जिसकी वजह से इनका मुकाबला ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया (Team India) के साथ नहीं हो सकता, क्योकि भारत ग्रुप-2 में है.
यहां देखें लाइव टेलीकास्ट
टीम इंडिया (Team India) इन दोनों वार्म-अप मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के चैंनल्स पर किया जाएगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो इसे ‘डिजनी+हॉटस्टार’ (Disney+ Hotstar) पर देखा जा सकता है.
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल
भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
भारत vs बी1- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs ए2- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
सेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
सेमीफाइनल 2- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
फाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई