सबकी खबर , पैनी नज़र

Terror Module: Humaid Ur Rehman arrested by UP Police| Terror Module: जिशान और ओसामा का मददगार हुमैदुर रहमान गिरफ्तार, किया था ब्रेनवॉश

लखनऊ: टेरर मॉड्यूल (Terror Module) के खुलासे के बाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. यूपी पुलिस ने आईएसआई और अंडरवर्ल्ड टेरर मॉड्यूल के मास्टर माइंड में से एक हुमैदुर रहमान को पकड़ा लिया है. रहमान को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है और उसे लखनऊ लाया जा रहा है. जहां उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हवाले कर दिया जाएगा. 

UP Police को मिला था इनपुट

प्रयागराज की करैली पुलिस को यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से एक इनपुट मिला था. जिसके आधार पर प्रयागराज पुलिस ने हुमैदुर रहमान को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से पकड़ा गया ओसामा इसी हुमैदुर रहमान का भतीजा है. रहमान ने ही जिशान और ओसामा को पाकिस्तान ट्रेनिंग के लिए भेजने में मदद की थी. उसने जिशान को आतंकी ट्रेनिंग के लिए महीनों रेडिकलाइज किया था. वो लंबे समय तक दोनों का ब्रेनवॉश करता रहा था.

ये भी पढ़ें -Australia की चेतावनी: दुनिया पर मंडरा रहा बड़े युद्ध का खतरा, China की हरकतों के चलते होगी जंग!

ओसामा से मिले कई अहम सुराग

यह भी सामने आया है कि लखनऊ से पकड़ा गया आमिर भी हुमैदुर रहमान के नेटवर्क के जरिए ही इस नेक्सस में शामिल हुआ था. बता दें कि आईबी के इनपुट पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाई थी. आईएसआई और अंडरवर्ल्ड के इस मॉड्यूल की पहली कड़ी उसे ओसामा के रूप में दिल्ली के ओखला में मिली. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने ओसामा के इर्द गिर्द जाल बुनना शुरू किया. ओसामा की मदद से स्पेशल सेल के हाथ कई और सुराग लगे, जिनके आधार पर गिरफ्तारी हुईं 

14 को शुरू हुआ था Operation

दिल्ली पुलिस ने कई टीमें गठित की और उन्हें यूपी और महाराष्ट्र भेजा गया. 14 सितंबर को स्पेशल सेल का ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसके तहत सबसे पहले ओखला से ओसामा को गिरफ्तार किया गया. ओसामा की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि जान मोहम्मद शेख उर्फ़ समीर कालिया मुंबई से दिल्ली ट्रेन से आ रहा है. दिल्ली पुलिस की टीम ने कोटा में ही ट्रेन से समीर कालिया को गिरफ्तार कर लिया. 

कई और राज आएंगे सामने!

इसके बाद मोहम्मद अबु बकर को दिल्ली में सराय काले खां से उठाया गया. उसके बस से दिल्ली छोड़कर भागने की जानकारी थी. जबकि जिशान नाम के एक और शख्स को प्रयागराज और मोहम्मद आमिर जावेद को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया. छठे संदिग्ध यानी मूलचंद उर्फ लाला को रायबरेली से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब पुलिस को हुमैदुर रहमान के रूप में एक और बड़ी सफलता मिली है. माना जा रहा है कि उससे पूछताछ में कई राज सामने आ सकते हैं.

 

Source link

Leave a Comment