शिमला, भाजपा की सांसद सुरेश कश्यप जब अंबेडकर भवन कृष्णा नगर पहुंचे तो जनता की तरफ से जोरदार रोष प्रकट किया गया है कि वर्तमान सरकार ने 2500 से 3000 रु की राहत राशि प्रदान की है। सांसद ने इस रोष को देखते हुए जिला आयुक्त, नायब तहसीलदार और जे ई से बात की और इस बात पर चिंतन जिताया यह राशि कम है इतने में तो गिरे घरों और खाली करवाए घरों का सामान भी खाली नहीं होता। लगभग 2 घंटे बाद अंबेडकर भवन में शरणार्थियों को प्रशासन की ओर से 10 हजार रु की अतीक तरह ही राशि प्रदान की गई। निवेदन मानने के लिए सुरेश कश्यप ने प्रशासन का धन्यवाद किया।
Post Views: 56