सबकी खबर , पैनी नज़र

संस्थानों को बंद करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : जय राम ठाकुर

शिमला हिमदेव न्यूज़ 21 दिसंबर, 2022 पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी वादे पूरे करने के लिए हमारी सरकार द्वारा जनता की माँग पर खोले गये या अपग्रेड किए गए संस्थान जो कार्य करना शुरू कर चुके है ऐसे संस्थानों को बंद कर रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, कतई न्यायसंगत नहीं है।हिमाचल जैसे राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं जितनी ज्यादा और जितनी नजदीक मिलें, उतनी ही अच्छी बात है। मगर जनता को घर के पास अच्छी सुविधाएं मिलना कांग्रेस को रास नहीं आ रहा। उन्होंने कहा हिमाचल में हाल ही में बनी कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना से काम करने के आज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है, जिसके लिये प्रदेश की जनता इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी और जल्द हमारी पार्टी प्रदेश हित में जनता के साथ सड़कों पर उतर कर कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ आंदोलन करेगी और अगर ज़रूरत पड़ी तो न्यायालय में भी इस विषय को मज़बूती से उठाएगी।