सबकी खबर , पैनी नज़र

प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों सहित लाहौल की रहायशी इलाकों में इस मौसम की पहली बर्फबारी।

शिमला (हिमदेव न्यूज़) 10 नवंबर, 2022 हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्र लाहौल के रिहायशी इलाकों में गुरुवार को इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल छाए रहे।प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गए हैं। गुरुवार शाम तक 40 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। 20 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद रहे। रोहतांग दर्रा में 60 और कोकसर में 30 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड हुई है। केलांग, पांगी, भरमौर, किलाड़, कल्पा, कोकसर, सिस्सू में भी बर्फबारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया है,14 नवंबर को फिर मौसम खराब होने के आसार हैं। लाहौल घाटी और अटल टनल के आसपास गुरुवार सुबह 9:00 बजे तक बर्फबारी हुई। दिन में मौसम खुलने के बाद सीमा सड़क संगठन ने अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर से मशीनरी से बर्फ हटाकर मनाली-केलांग मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। अभी सैलानियों को टनल तक आने की अनुमति नहीं दी है। बारालाचा दर्रा, कुंजुम दर्रा, शिंकुला दर्रा, घेपन पीक, मुंकिला पीक, बड़ा और छोटा शिगरी ग्लेशियर, चंद्रभागा की पहाड़ियों में भी बर्फबारी हुई है।लाहौल घाटी के कोकसर, सिस्सू, अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल, गोंधला, खंगसर, पट्टन घाटी के उदयपुर, थिरोट, जाहलमा, गोशाल, तांदी सहित उपमंडल स्पीति के लोसर में बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। मनाली के मकवरे, शिकवरे, हनुमान टिब्बा, सेवन सिस्टर पीक के अलावा सैंज, लगघाटी के अलावा ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की चोटियां भी बर्फ से सफेद हो गई हैं। वीरवार शाम तक लाहौल-स्पीति जिले में 29, कांगड़ा-कुल्लू में चार-चार और चंबा में दो सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हुई है। कुल्लू में 20 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। उधर, बुधवार रात को शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई।क्षेत्र न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
शिमला 7.4 16.8
धर्मशाला 9.2 23.0
सोलन 9.5 22.0
ऊना 12.0 26.2
मनाली 4.8 11.8
नाहन 13.5 23.3
कांगड़ा 12.0 23.5
मंडी 11.1 26.8
बिलासपुर 13.5 27.0
हमीरपुर 11.4 24.4
कल्पा 0.0 9.8
केलांग – 2.6 4.0
कुकुमसेरी – 2.3 7.3