सुन्नी ( हरीश गौतम ) 21 सितंबर, 2022:
अटल बिहारी वाजपेयी डिग्री कालेज सुन्नी एनएसयूआई इकाई के छात्रों ने तहसीलदार सुन्नी सुनील चौहान के माध्यम से प्रदेश सरकार को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने महाविद्यालय में अध्यापकों की कमी, शौचालय की साफ-सफाई व मरम्मत कार्य समय पर करने बारे, छात्रों के बैंच की मरम्मत कार्य, पानी की उचित व्यवस्था करने की अपील की। छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांगों का निपटारा, समय पर नहीं किया गया तो एन एस यू आई धरने को तेज करेगी जिसके जिम्मेदार सरकार स्वंय होगी।
Post Views: 2