सबकी खबर , पैनी नज़र

ट्रैवल पैकेज के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच 19 की टीम के द्वारा  गिरफ्तार किए गए आरोपियों से क्राइम ब्रांच 19 की टीम के द्वारा पूछताछ की जा रही है आरोपियों ने पंचकूला के एक निवासी को ट्रैवल पैकेज का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी की और इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है कि यह लोग किन-किन लोगों को अपना शिकार बन चुके हैं और इस गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं।

क्राइम ब्रांच 19 के इंचार्ज निर्मल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला के सेक्टर 14 थाने में एक मामला दर्ज किया गया था वाइब्रल हॉस्पिटैलिटी ग्रुप द्वारा एक ट्रैवल पैकेज मुहैया करवाया गया था और कई सुविधाओं के बारे में बताया गया था। शिकायतकर्ता ने जैसे ही पैकेज लेकर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है और इस ट्रैवल कंपनी ने गलत तरीके से पैसे कमाने के लिए शिकायतकर्ता को नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि यह आरोपी और किन-किन लोगों को अपना शिकार बन चुके हैं इनसे पूछताछ और रिमांड के दौरान जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाएगी । पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है । शिकायतकर्ता ने बताया था कि आरोपियों ने डेढ़ लाख का पैकेज बुक करवाया लेकिन उन्हें सुविधा नहीं दी गयी। उन्होंने बताया कि इस गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं उसको लेकर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

बाइट-निर्मल सिंह-इंचार्ज क्राइम ब्रांच 19, पंचकूला