सबकी खबर , पैनी नज़र

स्वास्थ्य खण्ड सुन्नी के अधीन क्षय रोग के वर्तमान समय के मरीजों को अच्छी गुणवत्ता पूर्ण रख रखाव व ख्याल हेतु निक्ष्य मित्र आगे आये है।

सुन्नी ( हरीश गौतम ) 09 अक्तूबर, 2022
स्वास्थ्य खण्ड सुन्नी के अधीन क्षय रोग के वर्तमान समय के मरीजों को अच्छी गुणवत्ता पूर्ण रख रखाव व ख्याल हेतु निक्ष्य मित्र आगे आये है। निर्देशक स्वास्थ्य सेवा व उप प्रबन्धक निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश डॉ गोपाल बेरी व कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ कवींद्र लाल ने निक्ष्य मित्र बनने की पहल कर निजी तौर पर मंढोरघाट, घाणी और सुन्नी स्वास्थ्य क्षेत्र के क्षय रोग के मरीजो के ख्याल का जिम्मा निजी तौर पर उठाया (निक्ष्य मित्र) । इस मौके पर राज्य TB अधिकारी डॉ रविंदर व खण्ड चिकित्सा अधिकारी सुन्नी डॉ आर्चित शर्मा मौजूद रहे।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी सुन्नी डॉ आर्चित शर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेखा चोपड़ा के सफल निर्देशों व निजी स्तर पर उठाए गये कदमो व निर्वेशन से अन्य कई क्षय रोग वर्तमान मरीजो के लिए रोटरी क्लब शिमला से भी निक्ष्य मित्र की सुविधा की अगुवाई की गई है व सम्भवतः यह जनकल्याणकारी व हितकारी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ साक्षी भोटा के सफल निर्वेक्षण में गत कुछ हफ्तों से क्षय रोग निवारण कार्यक्रम एक्टिव केस फाइंडिग कैंपेन के अधीन स्वास्थ्य खण्ड सुन्नी की आबादी के 35000 के करीब TB / क्षय रोग संक्रमण के लिए जांचा गया व अमूमन 300 के करीब संदिग्धों के बलगम (विभिन्न प्रकार) जांचे गए। इसमें सभी चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्यकार्यकर्ता व विशेषतः आशा कार्यकर्ता ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुये इसे सफल किया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर्चित शर्मा ने सभी चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता को बधाई व आगे भी ऐसे जनकल्याणकारी कौशल कार्य के जज्बे को जारी रखने का आग्रह किया ।