सबकी खबर , पैनी नज़र

प्रधान मन्त्री पौषण शक्ति निर्माण योजना के अन्तर्गत  11 . 20 करोड़ बच्चों को गर्म पौष्टिक खाना प्रदान किया गया

धर्मशाला अप्रैल 2 -2025, केन्द्रीय शिक्षा राज्य मन्त्री श्री जयन्त चौधरी ने राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की प्रधान मन्त्री पौषण शक्ति निर्माण योजना के अन्तर्गत बर्ष 2024 -25  के दौरान 10 . 36 लाख शिक्षण  संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण कर रहे 11 . 20 करोड़ बच्चों को गर्म पौष्टिक खाना प्रदान किया गया /
उन्होंने बताया की इस योजना के अन्तर्गत बर्ष 2023 -24  और बर्ष 2024 -25 में क्रमश  11600.00 करोड़ और  12467.39 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया /
उन्होंने बताया की इस योजना के अन्तर्गत सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में आठवीं कक्षा तक पढ़ने बाले बच्चों को गर्म पौष्टिक खाना प्रदान किया जाता हैं /
2 —केन्द्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक बितरण राज्य मन्त्री निमूबेन  जयंतीभाई  बंभानिया ने राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की केन्द्र सरकार ने  सहकारी क्षेत्र में  खाद्यान्न को स्टोर करने की विश्व की सबसे वड़ी परियोजना  शुरू की है जिसके अन्तर्गत 11 राज्यों की 11 पी ए सी एस में गोदामों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है जिसके माध्यम से 9750 मीट्रिक टन  भण्डारण क्षमता सृजित की गई है / उन्होंने बताया की इस परियोजना के अन्तर्गत  प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में गोदाम और प्रोसेसिंग यूनिट आदि कृषि ढांचे को  निर्मित करना है /
उन्होंने बताया की भारतीय खाद्य निगम खाद्यानों की स्टोरेज के लिए पी पी पी मोड के माध्यम से भण्डारण क्षमता सृजित करता है ताकि देश में खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके