सबकी खबर , पैनी नज़र

UP Assembly Election 2022: BJP will contest the polls in alliance with Nishad Party, Apna Dal will also be part of BJP-led alliance | UP Election: बीजेपी-निषाद पार्टी एक साथ लड़ेगी चुनाव, अपना दल भी गठबंधन का हिस्सा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा (UP Assembly Election 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और निषाद पार्टी (Nishad Party) ने गठबंधन का ऐलान किया है. दोनों पार्टियां एक साथ विधान सभा चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद ने शुक्रवार लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

मोदी-योगी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी बीजेपी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ‘बीजेपी 2022 का विधान सभा चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में निषाद पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी.’

ये भी पढ़ें- जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार ने साफ किया अपना पक्ष, कहा- प्रशासनिक रूप से कठिन है

अपना दल भी होगी गठबंधन का हिस्सा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने बताया कि निषाद पार्टी के साथ अपना दल भी बीजेपी के गठबंधन का हिस्सा रहेगी. उन्होंने कहा, ‘अपना दल भी उत्तर प्रदेश में 2022 के विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा होगी. मैं पिछले 3 दिन से यूपी में हूं. निषाद पार्टी के साथ हमारा गठबंधन और मजबूत होगा. हम आपस में मिलकर मजबूती से लड़ेंगे. ये गठबंधन बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल का है.’

लाइव टीवी

Source link

Leave a Comment