सबकी खबर , पैनी नज़र

Varun Chakravarthy could be Team India biggest weapon in ICC T20 World Cup 2021 after IPL 2021 in UAE, dismiss MS Dhoni 3rd Time | T20 World Cup 2021 में Team India का बड़ा हथियार साबित होगा ये बॉलर, MS Dhoni की नाक में कर चुका है दम

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज में एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का बल्ला खामोश रहा. कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ वो महज एक रन बनाकर आउट हो गए.

इस बॉलर ने धोनी को भेजा पवेलियन

जब चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) 172 रन के टारगेट को चेज कर रही थी, तब एमएस धोनी (MS Dhoni) छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के यंग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy ) ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.

पहले भी धोनी के लिए बने हैं मुसीबत

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy )  ‘कैप्टन कूल’ (Captain Cool) एमएस धोनी (MS Dhoni) को अब तक आईपीएल में तीन बार आउट कर चुके हैं. रविवार के दिन भी माही इस मिस्ट्री स्पिनर की गेंद समझ पाने में नाकाम रहे और जल्द अपना विकेट गंवा बैठे.
 

 

यह भी पढ़ें- IPL के जरिए भारत को मिला नया सितारा, T20 WC के बाद मिलेगी टीम इंडिया में जगह!

T20 WC में भारत के लिए होंगे बड़ा हथियार!

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy ) आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. वो अलग-अलग तरह से स्पिनर करने में माहिर है. चूंकि ये ग्लोबल टूर्नामेंट यूएई में ही होगा. ऐसे में वो भारत के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं.
 

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल

भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
भारत vs बी1- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs ए2- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
सेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
सेमीफाइनल 2- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
फाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई

 

स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें

Source link

Leave a Comment