सबकी खबर , पैनी नज़र

भारत जोड़ो यात्रा से वापस लौटे विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह राहुल गांधी को शपथ समारोह मैं शामिल होने का दिया न्यौता।

शिमला (हिमदेव न्यूज़) 30 नवंबर, 2022 हिमाचल प्रदेश में 8 दिसंबर को मत गणना होनी है लेकिन कांग्रेस सरकार बनाने को लेकर पूरी आशान्वित नजर आ रही है । भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह ने राहुल गांधी को शपथ समारोह में शामिल होने का न्योता तक दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद शिमला पहुंचे और बुधवार को विक्रमादित्य ने होलीलोज में कहा कि राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत छोड़ो यात्रा में वे शामिल हुए और इस दौरान दस किलोमीटर तक राहुल गांधी के साथ पद यात्रा की । राहुल गांधी नर हिमाचल में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया और उन्हें इसको लेकर आश्वस्त करवाया गया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। भारत जोड़ो यात्रा में होने के चलते राहुल गांधी विधानसभा चुनावों में नहीं आए लेकिन हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने पर शपथ समारोह में उन्हें शामिल होने का न्योता दिया है । पद की नही लालसा::
वही विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्हें पद की कोई लालसा नही है। आज तक जो भी जिम्मेवारी दी गई उसे बखूबी निभाया गया है और वे किसी पद के पीछे नही दौड़ रहे है । पार्टी ने जो भी पद आज तक परिवार को दिया है उस पर खरे उतरे है और किसी पद को लालसा से स्वीकार नही किया है बल्कि पार्टी की मजबूती ओर लोगो के हित के लिए काम किया है।वही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस नेताओं के दिल्ली दौड़ को लेकर की गई टिपण्णी पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा जयराम ठाकुर पृरी तरह से बोखला गए है ओर जल्द ही उनके नाम के आगे पूर्व मुख्यमंत्री लगने वाला है । मुख्यमंत्री धैर्य रखे प्रदेश की जनता ने अपना निर्णय ले लिया है प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश में किस ओर हवा चल रही है ये कर्मचारी अधिकारी आम जनता जान चुकी हक लेकिन मुख्यमंत्री कैसा खुफिया तंत्र जो उन्हें इसके बारे में नही बता रहे है और अब आठ तारीख को इसके बारे में सब साफ होगा।