सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

November 14, 2025 8:06 am

Weapons recovered in Jammu dropped by Pakistani drone Security forces | सुरक्षाबलों ने नाकाम की पाकिस्तान की ‘नापाक’ साजिश, बरामद हुई हथियारों की खेप

जम्मू: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पुलिस ने हथियारों की एक खेप बरामद की है और ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के एक ड्रोन से हथियारों की ये खेप गिराई गई. अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन से गिराए गए पैकेट में एक एके असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 30 गोलियां और एक टेलीस्कोप मिला है.

उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पहालेन मंडल के सौजन गांव से ये खेप बरामद की गई. एक गांव वाले ने पुलिस को किसी तरह की आवाज आने और संदिग्ध रूप से पाकिस्तानी ड्रोन से सामान गिरने की खबर दी थी.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने तुरंत गांव की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान उसे तार से बंधा एक पीले रंग का पैकेट मिला जिसमें से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए. इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और उन लोगों का पता लगाने की कोशिशें की जा रही हैं जिन्हें ये खेप लेने आना था.

पिछले एक साल में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है जो सीमा की रक्षा कर रहे सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है.

सुरक्षाबलों ने पिछले एक साल में अलग-अलग जगहों पर दो ड्रोन मार गिराए और राइफल, विस्फोटक, बम और मादक पदार्थ समेत हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. इस साल जून में जम्मू में भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर ड्रोन से दो बम गिराए जाने के बाद सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

Source link