सबकी खबर , पैनी नज़र

Woman Found creepy doll in wall who stabbed owners crime news | घर के अंदर दीवार में छिपी मिली भूतनी, देखते ही भाग खड़ी हुई महिला

लंदन: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के लिवरपूल (Liverpool) में एक महिला टीचर तब बहुत डर (Creepy Doll Found In Home) गई जब उसने देखा कि घर की दीवार के अंदर एक डरावनी डॉल छिपी हुई है. अफवाह है कि इस डॉल ने घर के पुराने मालिक को मौत के घाट उतार दिया था.

खौफनाक डॉल को देख उड़े होश

डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला टीचर का नाम जोनाथन लुइस (Jonathan Lewis) है. उन्होंने जैसे ही डरावनी डॉल (Creepy Doll) को देखा तो स्टूडेंट्स से कहा कि जल्दी अपने बैग पैक करो और यहां से भाग जाओ.

ये भी पढ़ें- सुनसान इलाके में महिला पुलिसकर्मी से संबंध बना रहा था अधिकारी, सबकुछ हुआ रिकॉर्ड

स्टूडेंट्स के साथ घर में गई थी महिला टीचर

जान लें कि लुइस ने हाल ही में लिवरपूल में ये घर खरीदा था. जिसके बाद वो अपने स्टूडेंट्स को लेकर उस घर में गई थीं. वहां उनका स्वागत डरावनी डॉल ने किया.

घर में ऐसे मिली डरावनी डॉल

गौरतलब है कि स्कूल टीचर को घर में दीवार के सहारे लटकता हुआ एक तार दिखा था. ये तार कहां से जुड़ा था जानने के लिए महिला टीचर ने दीवार पर हथौड़ा, फिर उन्हें जो दिखा वो देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि दीवार के अंदर एक डॉल थी, जिसपर अपने पुराने मालिक को धारदार हथियार से मारने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- साली से शादी के लिए मौत का तांडव, अपनी ही चार बेटियों के साथ किया ऐसा काम

लुइस ने कहा कि जब वो लिवरपूल में ये घर खरीद रही थीं तब उनके दोस्तों ने उनको डरावनी डॉल के बारे में आगाह किया था और घर खरीदने से मना किया था. लेकिन उन्होंने अपने दोस्तों की बात नहीं मानी थी. अब वो अपने फैसले पर पछता रही हैं.

LIVE TV

Source link

Leave a Comment