



Jaipur: राजस्थान के जयपुर (Jaipur News) में महिलाओं को परेशान करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. कुछ मामलों में युवतियों का पीछा किया जाता है तो कुछ सनकी युवक महिलाओं के अश्लील वीडियों बनाकर उन्हें शादी के लिए परेशान करने लगते है. ऐसे अलग-अलग मामले पिछले 2 दिन में देखने को मिले है.
प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस कई तरह के प्रयास कर रही है. प्रदेश में सुरक्षा सखी बनाकर महिलाओं की परेशानी को कम करने की दिशा में काम किया जा रहा है तो वहीं राजधानी जयपुर में सेफ व्हील्स जैसे अभियान चलाकर महिलाओं को सुरक्षा देने की कोशिश की जाती है लेकिन फिर भी रोजाना जयपुर शहर में ऐसे मामले देखने को मिल जाते है, जिनमे महिलाओं को प्रताड़ित करने की शिकायतें मिलती है.
यह भी पढ़ेंः पत्नी को कुएं में धकेल जगह-जगह ढूंढ रहा था पति, पुलिस ने ऐसे किया हत्या का खुलासा
बाथरुम में नहाते हुए का वीडियों बनाकर किया ब्लैकमेल
जयपुर में रामगंज थाना इलाके में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला का बाथरुम की खिड़की में से नहाते हुए का वीडियों बना लिया. इसके बाद आरोपी महिला पर पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बनाने लगा. महिला ने शिकायत में बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक हनीफ ने कुछ दिनों पहले उसने बाथरूम में नहाते हुए वीडियो बना लिया था. महिला को इस बारे में पता नहीं चल पाया.
बाद में हनीफ ने फोन करके महिला को वीडियो के बारे में बताया. हनीफ ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए महिला को कहा कि पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ आकर रहे. महिला ने कहा कि बदनामी के डर से वह मुकदमा दर्ज नहीं करवाना चाहती है. इसकी शिकायत महिला ने निर्भया टीम से की, जिसके बाद निर्भया स्क्वायड की टीम ने आरोपी के मोबाइल से वीडियों डिलीट करवाकर उसे रामगंज पुलिस के हवाले कर दिया.
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शादी का बना रहा दबाव
जयपुर के कालवाड़ इलाके में एक महिला का पति काम के सिलसिले में कुछ दिनों के लिए घर से बाहर गया तो पड़ोसी युवक ने इसका फायदा उठाकर महिला के साथ अवैध शारीरिक संबंध बना लिए. युवक ने इसका वीडियों भी बना लिया और अब महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शादी करने का दबाव बना रहा है. 32 वर्षीय महिला ने शिकायत में बताया कि उसके पति व्यापार के सिलसिले में अक्सर बाहर आते जाते रहते है.
उसके पड़ोस में अनिल नाम का व्यक्ति रहता था, जिसके घर उनका आना-जाना था. कुछ समय पहले उसके पति जब घर से बाहर गए थे तो उस दौरान अनिल के साथ उसके शारीरिक संबंध बन गए थे. अनिल ने इसका वीडियो बना लिया था और अब अनिल उस पर शादी करने का दबाव बना रहा है. महिला ने जब शादी करने से इंकार कर दिया तो आरोपी युवक उसे अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा है. युवक ने उसे वीडियों को वायरल करने की धमकी दी है. परेशान महिला ने मामले को लेकर कालवाड़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
लड़की को युवक करता रहा नग्न होकर वीडियो कॉल, शिकायत करने पर तैजाब फेंकने की दी धमकी
शहर के सांगानेर सदर इलाके में एक छात्रा ने एक युवक पर अश्लील वीडियों कॉल करके परेशान करने और तेजाब फैंकने की धमकी देने की शिकायत दी है. पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि उसकी कॉलेज में साथ में पढ़ने वाला छात्र रवि यादव पिछले कुछ समय से उसे परेशान करता है. उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज करने के साथ-साथ उसे न्यूड होकर वीडियो कॉल करता है.
आरोपी युवक ने धमकी दी कि अगर किसी को शिकायत की तो वह उस पर तेजाब फैंक देगा. कुछ दिनों पहले युवक उसके खेत पर भी आ गया था और उसे दबोच कर ले जाने लगा. उसी समय जब युवती की मां चिल्लाने लगी तो युवक ने रिवाल्वर निकालकर दोनों को धमकाया लेकिन आसपास के लोगों के जमा होने पर युवक वहां से भाग गया. पीड़िता ने सांगानेर सदर पुलिस को मामले की शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
शराब के नशे में मैनेजर ऑफिस में करने लगा महिला कर्मचारी से छेड़छाड़
जयपुर के ही विश्वकर्मा थाने में शिकायत देते हुए 22 साल की युवती ने अपने मैनेजर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. युवती ने विश्वकर्मा थाने में दी शिकायत में लिखा है कि वह एक निजी कंपनी में काम करती है. उसके मैनेजर नीरज ने शाम के समय उसे अपने पास बुलाया.
इस दौरान मैनेजर नीरज शराब के नशे में थे. नीरज ने उससे कहा कि वह उसकी तनख्वाह बढ़ा देगा क्योंकि वह उससे प्यार करता है और आरोपी युवक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. युवती वहां से भागकर बाहर निकली और सहकर्मियों को इस बारे में बताया. इस घटना के बाद पीड़िता शिकायत लेकर विश्कर्मा थाने पहुंची और आरोपी मैनेजर नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.
यह भी पढ़ेंः एक दर्जन से अधिक महिलाओं की लाठियों और मुक्कों से पिटाई, Video वायरल
ये सभी मामले बीते 2 दिनों के है जो बताते है कि महिला घर से लेकर ऑफिस तक हर जगह असुरक्षित है. महिलाओं के वीडियों बनाकर उनको ब्लैकमेल किया जाता है और कई मामले तो ऐसे है जो कि बाहर ही नहीं निकल पाते. यह मामले ऐसे है, जिनमें महिलाओं ने हिम्मत दिखाई और अपनी बात को पुलिस तक पहुंचाया. उम्मीद है कि पुलिस भी इन मामलों में त्वरित कार्रवाई करके महिलाओं को सुरक्षा का अहसास करवायेगी.