रतलाम: रतलाम में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे एक महिला टोल नाके पर जमकर विवाद कर रही है. इतना ही नहीं महिला टोल कर्मचारी को धमकी देते हुए कहा रही है कि वह सांसद गुमान सिंह डामोर की बहन है. यह वायरल वीडियो रतलाम झाबुआ मार्ग पर बने टोल का बताया जा रहा है. जहां से गुजरते वाहन से टोल मांगने पर वाहन में सवार महिला पुरुष दोनों टोल कर्मचारी पर बरस पड़े.
देख लेने की धमकी दी
इस पूरे विवाद में वाहन सवार सड़क खराब होने पर भी टोल वसूली को गलत बता रहा है. साथ ही वो कह रहा है कि गड्ढे भर नहीं रहे है और टोल टैक्स ले रहो हो. वाहन सवार महिला भी टोल कर्मचारी को जमकर खरी खोटी सुना रही है. महिला ने टोल कर्मचारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए का कि मेरी बेटी को बुला रहा था. इसके साथ ही उन्होंने टोल कर्मचारी को देख लेने की धमकी देते हुए कहा कि मैं सांसद गुमान सिंह डामोर की बहन हूं तुझे छोडूंगी नहीं.
सांसद ने किया खंडन
वीडियो वायरल होने के बाद सांसद गुमानसिंह डामोर ने खंडन किया और जनसंपर्क द्वारा एक मैसेज जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि गुरुवार को टोल गेट पर विवाद करने वाली महिला के वायरल वीडियो में महिला द्वारा स्वयं को सांसद गुमान सिंह डामोर की बहन बताए जाने का सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा खंडन किया गया है.
विवाद करने वाली मेरी बहन नहीं
सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा हैं कि वह सभी महिला मातृशक्ति को अपनी बहन मानते हैं. लेकिन टोल गेट पर विवाद करने वाली महिला उनकी सगी बहन नहीं है. उनके परिवार की नहीं है.
15 सितंबर से MP में खुल जाएंगे कॉलेज और यूनिवर्सिटी, लेकिन करना होगा इन शर्तों का पालन
टोल कर्मचारी विवाद करते है
बता दें कि रतलाम झाबुआ मार्ग पर बने टोल पर पहले भी विवाद हुए है. यहां सड़क खराब हालत में होने के बावजूद टोल वसूली को लेकर आये दिन लोगों का गुस्सा सामने आता हैं. टोल कर्मचारियों द्वारा एक वाहन पर तोड़ फोड़ को लेकर पहले एक मामला भी सामने आ चुका है. जिसमें टोल कर्मचारियों पर मारपीट का प्रकरण भी दर्ज हुआ था.


