सबकी खबर , पैनी नज़र

मोटरबाइक के पेड़ से टकराने से युवक की मौत

नूरपुर के रैहन में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां मोटरबाइक के पेड़ से टकराने पर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार युवक ओवरस्पीड में मोटरसाइकिल चला रहा था। इसी दौरान रैहन पहुंचते ही मोटरसाइकिल पेड़ से टकराकर सड़क से नीचे जा गिरी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुंचे पुलिस प्रभारी ने परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम होने के बाद ही शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं मृतक की पहचान अंकित कन्दौरिया (21), फतेहपुर तहसील, वट गांव के रूप में हुई है। बता दें कि अंकित के पिता मोची का काम करते है और माता आंगनबाड़ी में कार्यरत है। नूरपुर पुलिस स्टेशन प्रभारी जसवाल सिंह ने बताया कि IPC की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।