सबकी खबर , पैनी नज़र

Zee Sting Operation Over Mahant Narendra Giri Death Mystery and CD | #ZeeSting: मठ के महंत की मौत की असल वजह क्या? सीडी पर बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) की मौत को हफ्ते भर से ज्यादा का समय बीत चुका है, भू-समाधि को भी 150 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं. मामले की जांच पुलिस से सीबीआई तक पहुंच चुकी है लेकिन सवाल अब भी वहीं की वहीं है, आखिर महंत नरेंद्र गिरि की मौत की वजह क्या है? इन सवालों को सुलझाते हुए Zee News के स्टिंग में ऑपरेशन में बड़े खुलासे हुए हैं. ये खुलासे किसी और ने नहीं बल्कि महंत नरेंद्र गिरि के बेहद भरोसेमंद, सुख-दुख के साथी, जिनका महंत नरेंद्र गिरि के साथ रोज का उठना-बैठना था, जो महंत के साथ अक्सर चाय पर चर्चा करते थे उन्होंने किए हैं.

ये तीन लोग हैं महंत के ‘राजदार’

संत समाज के सबसे ताकतवर महंत में से एक नरेंद्र गिरि की मौत की वजह क्या है? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए ज़ी मीडिया की टीम उन किरदारों तक पहुंची जो महंत नरेंद्र गिरि के भरोसेमंद दोस्त भी थे और राजदार भी. इन किरदारों के पास महंत नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य आनंद गिरि से जुड़े ज्यादातर सवालों के जवाब हैं. इनमें पहला नाम आता है, सुशील मिश्रा का. दूसरे नंबर हैं इंदु प्रकाश मिश्रा तीसरे हैं  डॉक्टर यूबी यादव. ये सुशील मिश्रा और इंदु प्रकाश उन मध्यस्थों में शामिल थे जिन्होंने महंत नरेंद्र गिरि और आनंद गिरि के बीच समझौता कराया था. डॉक्टर यूबी यादव महंत नरेंद्र गिरि के डॉक्टर थे और महंत की मौत से 5 घंटे पहले उनके साथ चाय पी रहे थे.
 

Source link

Leave a Comment