सबकी खबर , पैनी नज़र

इस साल एक साथ पड़ रही हैं दो तिथियां, 8 दिन के होंगे नवरात्र, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त| Hindi News, देश

नई दिल्ली: इस साल शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2021) शुरू होने में केवल 8 दिन शेष बचे हैं. श्राद्ध खत्म होने के बाद 7 अक्टूबर को पहला नवरात्र होगा. इसके साथ ही देश-दुनिया में दुर्गा पूजा के उत्सव शुरू हो जाएंगे. 

इस बार तृतीया और चतुर्थी एक ही दिन

ज्योतिषों के अनुसार इस बार इस बार तृतीया और चतुर्थी तिथि एक साथ पड़ रही हैं. यही वजह है कि इस बार शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021) केवल 8 दिन के होंगे. पहला नवरात्र 7 अक्टूबर को होगा और 15 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व मनाया जाएगा.  

7 अक्टूबर को है घट स्थापना का मुहूर्त 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस साल घट स्‍थापना का शुभ मुहूर्त 7 अक्टूबर को सुबह 06:17 से 10:11 बजे तक तक रहेगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त 11:46 से 12:32 तक रहेगा. जो लोग इन नौ दिनों के दौरान उपवास (Navratri Fast) रख रहे हैं, उनके लिए पारणा का मुहतू 15 अक्टूबर को शाम 06:22 मिनट के बाद होगा.

ये हैं शारदीय नवरात 2021 की तिथियां (Shardiya Navratri 2021 Date):

पहला दिन 7 अक्टूबर 2021: मां शैलपुत्री की पूजा
दूसरा दिन 8 अक्टूबर 2021: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
तीसरा दिन 9 अक्टूबर 2021: मां चंद्रघंटा व मां कुष्मांडा की पूजा 
चौथा दिन 10 अक्टूबर 2021: मां स्कंदमाता की पूजा
पांचवां दिन 11 अक्टूबर 2021: मां कात्यायनी की पूजा
छठवां दिन 12 अक्टूबर 2021: मां कालरात्रि की पूजा
सातवां दिन 13 अक्टूबर 2021: मां महागौरी की पूजा
आठवां दिन 14 अक्टूबर 2021: मां सिद्धिदात्री की पूजा
15 अक्टूबर 2021: विजयादशमी (दशहरा) पर्व 

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2021: इस साल करवा चौथ पर बन रहा है विशेष संयोग, जानिए व्रत रखने की तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

चित्रा नक्षत्र में हो रही नवरात्र की शुरुआत

धार्मिक विद्वानों के मुताबिक इस बार एक ही दिन में दो तिथियां पड़ रही हैं. इस बार 9 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 48 मिनट तक तृतीया रहेगी. उसके बाद चतुर्थी शुरू हो जाएगी. यह चतुर्थी 10 अक्टूबर को सुबह 5 बजे तक रहेगी. ज्योतिषियों के मुताबिक इस बार नवरात्र की शुरुआत चित्रा नक्षत्र में हो रही है. इसकी वजह से मां दुर्गा की स्तुति करने वालों को काफी लाभ होगा. 

LIVE TV

Source link

Leave a Comment