
सीईओ जुर्गन बेलोम (CEO Jurgen Belom) ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि नारकोटिक्स विभाग को कुछ मुसाफिरों के सामान में दवाइयां मिलीं हैं. इन मुसाफिरों के पास दवाईयां पकड़े जाने के बाद कॉर्डेलिया ने इन्हें फौरन उतार दिया. इस वजह से क्रूज की नौकायन में देरी हो गई.
Post Views: 38




