



बाल दिवस पर चाइल्ड राइट्स ऑब्ज़रवेटरी मध्यप्रदेश द्वारा बच्चों के अधिकारों पर केंद्रित एक चलित प्रदर्शनी लगाई गई है। अंकुर हायर सेकेंडरी स्कूल शिवाजी नगर में इस प्रदर्शनी का उद्घाटन यूनिसेफ़ के संचार अधिकारी अनिल गुलाटी ने किया। अनिल गुलाटी ने उम्मीद ज़ाहिर की कि इस प्रदर्शनी की पहुँच दूरस्थ अंचलों तक होगी जिससे ज़्यादा से ज़्यादा बच्चे लाभान्वित होंगे। प्रदर्शनी में बच्चों और आर्ट टीचर्स द्वारा बनाए गए चित्र और इलस्ट्रेशन के अलावा फ़ोटोग्राफ़ भी प्रदर्शित किए गए हैं। ऑब्ज़रवेटरी के प्रभारी अधिकारी रघुराज सिंह ने बताया कि ये प्रदर्शनी मध्यप्रदेश के 25 ज़िलों में मौजूद बाल अधिकार फ़ोरम के माध्यम से विभिन्न शासकीय और निजी स्कूलों में लगाई जाएगी ताकि ज़्यादा से ज़्यादा बच्चे अपने अधिकारों के प्रति जागृत हो सकें। इस अवसर पर फ़िल्मकार सुनिल शुक्ल, समाजसेवी प्रदीप नन्दी, अंकुर स्कूल की प्राचार्या प्रेरणा गुरु, ऑब्ज़रवेटरी के पदाधिकारी एवं बच्चे मौजूद थे।