सबकी खबर , पैनी नज़र

24 prisoners killed many injured in violent clash at ecuador jail, death toll cross 200 this year | गोलियों से थरथराईं इक्वाडोर की जेल, धमाकों के साथ चलते हैं चाकू; इस साल 200 कैदियों की मौत

नई दिल्ली: दक्षिणी अमेरिका के कुछ देशों की जेल में आए दिन हिंसक झड़प के मामले दिख जाते हैं. ताजा मामले में इक्वाडोर (Ecuador) की एक जेल में हिंसा का मामला सामने आया है. जहां जेल की हाई सिक्योरिटी को धता बताते हुए कैदियों के बीच हुई हिंसक झड़प में 24 कैदियों की मौत हो गई. इसी खूनी झड़प में 48 कैदी घायल भी हो गए. इक्वाडोर की सरकारी एजेंसी ने जेल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुई वारदात की पुष्टि की है. 

सेना ने संभाले हालात

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक जेल में ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा गया था. प्रशासन की ओर से जारी बयान के मुताबिक हालात इतने बेकाबू थे कि जब पुलिस की मदद से बात नहीं बनी तो सेना (Army) को दखल देना पड़ा. जिसके करीब 5 घंटे बाद जेल के हालात पर काबू पाया जा सका.

जेल में ‘गैंगवार’

गुआस के गवर्नर पाबलो अरोसेमेना ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. उनके मुताबिक हिंसक झड़प में गोलियां चलीं, चाकू लहराने के साथ धमाके भी किए गए. जेल में ‘लॉस लोबोस’ और ‘लॉस चोनेरोस’ गिरोह के बीच यह हिंसक झड़प हुई.

ऐसे थे हालात

टीवी पर दिखाई गई सभी तस्वीरों में कैदियों को जेल की खिड़कियों से गोलियां चलाते देखा जा सकता है. गुआस सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें जेल के एक हिस्से से कुछ रसोइयों को निकाले जाते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले, जुलाई में देश की एक जेल में हुए झगड़े में 100 से अधिक कैदी मारे गए थे. वहीं दूसरी जेल में 18 कैदियों की मौत की खबर आई थी.

jail
(फोटो क्रेडिट: AP)

दोहराई गई वारदात

आपको बताते दें कि जेल में गैंगवार का ये इस साल का तीसरा मामला है. जुलाई से पहले फरवरी में भी तकरीबन ऐसा ही नजारा दिखा था तब 80 कैदी मारे गए थे. फिलहाल जेल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है कि आखिर जेल में इतने बड़े पैमाने पर हथियार कैसे पहुंचे.

LIVE TV

Source link

Leave a Comment