सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 2, 2025 8:57 pm

कांगड़ा जिला में इंतकाल के 6121 मामलों हुआ निपटारा

धर्मशाला, 01 फरवरी। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिला में 30 तथा 31 जनवरी को आयोजित  राजस्व लोक अदालतों में इंतकाल के 6121 मामले तथा तकसीम के 391 मामले निपटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला ने प्रदेश में सबसे ज्यादा इंतकाल के मामले निपटाए हैं। उन्होंन बताया कि अब तक आयोजित विभिन्न राजस्व लोक अदालतों में इंतकाल के 21483 तथा तकसीम के 1133 मामले निपटाए जा चुके हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि हर माह के अंतिम दो दिन राजस्व लोक अदालतों के आयोजन के लिए निर्धारित किए गए हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके और इंतकाल तथा तकसीम के मामलों का निदान सुनिश्चित हो सके।