नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. दोनों ही सितारे जहां वर्क फ्रंट पर काफी डिमांडिंग हैं वहीं अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपने जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर और ट्रोल्स को करारा जवाब देने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में कुछ ऐसी सिचुएशन बनी कि एक यूजर के ट्वीट पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को जवाब देना पड़ा.
हाथों में हाथ लिए दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक
दरअसल एक सोशल मीडिया यूजर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की शादी की तस्वीर की. फोटो में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) एक दूसरे का हाथ थामकर खड़े नजर आ रहे हैं. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) जहां किसी की तरफ देखकर हंस रही हैं तो वहीं अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का ध्यान कैमरा की तरफ है.
Her laugh n his Smile say it all #MyLovelies #AbhishekBachchan #AishwaryaRaiBachchan #TBThursday pic.twitter.com/HA4iGi0XhS
— Ruth (@Ruth4ashab) September 15, 2021
अभिषेक ने खोला फर्जी तस्वीर का राज
देखने में भले ही ये तस्वीर बहुत कमाल का कैंडिड शॉट लगे लेकिन वास्तव में ये तस्वीर फर्जी है. तस्वीर को देखने के बाद खुद अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने इस पर जवाब दिया है. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने रिप्लाई कर लिखा, ‘ये फोटोशॉप की हुई तस्वीर है.’ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के इस ट्वीट पर उनके तमाम फैंस ने एक्टर की शादी की वास्तविक तस्वीरें शेयर की हैं.
This is a photoshopped image.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 16, 2021
इन फिल्मों में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बीते दिनों फिल्म ‘द बिग बुल’ (The Big Bull) रिलीज हुई थी. आने वाले वक्त में अभिषेक (Abhishek Bachchan) की कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. उनकी फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ (Bob Biswas) इसी साल रिलीज होने जा रही है जिसके लिए अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने काफी ज्यादा वजन बढ़ाया था. इसके अलावा 2022 में उनकी फिल्म ‘दसवीं’ (Dasvi) रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta की ये बोल्ड बाला करेगी ‘बिग बॉस 15’ में एंट्री? रोनित रॉय से भी किया संपर्क
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें