सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

November 21, 2025 11:38 am

डबल इंजन सरकार के कामों और क्लयाणकारी योजनाओं से लाभ को देखते हुए हिमाचल प्रदेश ने मन बना लिया है और वो रिवाज बदलने जा रही है : सुरेश कश्यप 

शिमला हिमदेव न्यूज़ 13 सितंबर, 2022: 2017 के चुनाव से पहले बीजेपी ने दृष्टिपत्र जारी किया था। तब प्रदेश की जनता ने उन पर विश्वास जताकर हमारा समर्थन किया था और भारी बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाई थी। उस समय हमारा दृष्टिपत्र 7 हजार लोगों के सुझावों से तैयार किया गया था । इससे पूरे राज्य की जनता लाभान्वित हुई विभिन्न योजनाओं से प्रदेश के लगभग 20 लाख लोगों को सीधा लाभ हुआ है । इस बार हमारा लक्ष्य इस वेबसाइट के माध्यम से कम से कम 50 हजार लोगों से सुझाव लेना है ताकि हमारे दृष्टि दस्तावेज़ को राज्य की पूरी आबादी और क्रॉस सेक्शन को लाभ मिले । 27 दिसंबर 2017 से सरकार बनने के साथ शुरू हुआ जनसेवा का सिलसिला जारी है। पिछले साढ़े पांच साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कई नई योजनाएं शुरू की हैं , जिससे लाखों लोगों को फायदा हो रहा है। हमने 2017 में स्वर्णिम दृष्टि दस्तावेज में जो वादा किया था , उसे पार करने की कोशिश की है और बड़ी सफलता के साथ विभिन्न योजनाओं को लागू किया है । हमारी सरकार ने पिछले साढ़े पांच साल में कई रीति – रिवाजों को बदला और कई समाज कल्याण की रस्में शुरू कीं । वैश्विक कोरोना महामारी के बावजूद हिमाचल प्रदेश में जनकल्याण एवं विकास का कार्य बड़ी तेजी से जारी रहा जिससे जनता को राहत मिली । हिमाचल प्रदेश में पहली बार मुफ्त इलाज , मुफ्त जांच , ग्रामीण इलाकों में 125 यूनिट मुफ्त बिजली , मुफ्त पानी ने महिला सशक्तिकरण की कई नई प्रथाएं शुरू कीं। डबल इंजन सरकारी कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देखकर हिमाचल प्रदेश ने मन बना लिया है और राज्य में भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए इस प्रथा को बदलने जा रहा है। हमने इस संबंध में जनता के सुझावों के लिए आज यह पोर्टल लॉन्च किया है । इसलिए हम चाहते हैं कि जनता इस संबंध में मार्गदर्शन करे ताकि हम हिमाचल को विकास की ऊंचाइयों पर ले जा सकें ।