सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 2, 2025 10:16 pm

18 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

सोलन (हिमदेव न्यूज़) 17 नवंबर, 2022:
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन के अस्पताल रोड पर नया एल.टी. फीडर लगाने के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन नम्बर-1 के सहायक अभियंता विमल अत्री ने दी।
विमल अत्री ने कहा कि 18 नवम्बर, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक एपेक्स अस्पताल सोलन से लेकर लाल पैथ लेबोरेटरी और अस्पताल रोड आदि के आसपास विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।