सुन्नी ( हरीश गौतम ) 26 नवंबर, 2022: अटल बिहारी वाजपयी राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में राजनिती शास्त्र एवं भूगोल विभाग, एन एस एस, एन सी सी और रोवर्स एवं रेंजर्स के सहयोग से संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम, राजनिती शास्त्र की प्रोफेसर ने विद्यार्थियों सहित समस्त स्टाफ को संविधान के प्रति निष्ठापुर्वक अपने कर्तव्य निभाने तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की शपत दिलाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संविधान के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होने विद्यार्थियों को मौलिक अधिकारों के साथ साथ मौलिक कर्तव्यों का निर्वाह करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें क्रमश: भाषण प्रतियोगिता में सुर्य प्रकाश ने प्रथम, सौम्या ने द्वितीय तथा गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में नेहा चौहान ने प्रथम, प्रिया चौहान ने द्वितीय तथा मिनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गीतांजली ने प्रथम, निखिल ने द्वितीय तथा अंजली शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में टीम सी के पीयूष, तविंदर सिंह और ललित ने प्रथम, टीम ए की शिवानी प्रिती और निवेदिता ने द्वितीय तथा टीम ई के सीमा, शुभम और दिक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।