सबकी खबर , पैनी नज़र

दिल्ली में दो महिलाएं पार्टी से आते वक्त स्कूटी पर सवार कार से टकराई एक की जान गई जिसका नाम अंजलि था 

दिल्ली में दो महिलाएं पार्टी से आते वक्त कार से टकराई टकराने के बाद एक की जान गई जिसका नाम अंजलि था अंजलि की दोस्त जिस वक्त स्कूटी कार से टकराई स्कूटी पर सवार थी टकराने के बाद वो एक किनारे गिर गई गिरने के बाद अंजलि की दोस्त ने अपने घर जाना बेहेतर समझा क्योंकि उसे डर था कि कहीं उस पर कोई बात न आए लेकिन जब अंजलि की दोस्त से पूछताछ हुई तो पूछताछ में बताया कि वो रात को 8 बजे होटल में पार्टी मनाने के बाद 2 बजे रात को निकली अंजलि जो स्कूटी चलाने में असमर्थ थी, पर फिर भी उसने स्कुटी चलाने की जिद्द की पहले तो वो ट्रक से टकराने से बची फिर अचानक सामने से आती कार से टकराई और कार में एक पांव फंस गया यह अंजलि की दोस्त ने बताया कार में पांच युवक सवार थे युवकों ने उसे बचाने की भी कोशिश नहीं की और 12 किलोमीटर तक घसीटते ले गए इस तरह लड़की जिसका नाम अंजली था उसकी मौत हो गई लेकिन अभी आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट तो कर लिया लेकिन कोई कारवाई को अंजाम नहीं दिया।