सबकी खबर , पैनी नज़र

रिटायर्ड फौजी ने जमीनी विवाद के चलते मां-बेटे का किया मर्डर

शिमला हिमदेव न्यूज़ 07 जनवरी, 2023:
हिमाचल में हमीरपुर जिले के सुजानपुर में गांव वीड़ बगेहड़ा में मां-बेटे की हत्या करने वाले रिटायर्ड फौजी चंचल सिंह को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार रिमांड के दौरान उक्त आरोपी को घटनास्थल पर ले जाया जाएगा तथा उससे सीन री-क्रिएट भी करवाया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना में
प्रयुक्त की गई बंदूक के सभी कारतूस अभी बरामद नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि आरोपी ने कुछ खाली कारतूस छिपा दिए हैं। इसके अलावा कई अन्य
सवाल भी हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है। प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने 35 साल पुराने विवाद के चलते वारदात अंजाम दी। पुलिस ने
वारदात में प्रयुक्त बंदूक अपने कब्जे में ले ली है। गोलीबारी में मारे गए दोनों मां-बेटे का पोस्टमार्टम हमीरपुर में हुआ। पोस्टमार्टम से पहले दोनों बॉडी का
एक्सरे किया गया। पूरी बॉडी में जो गोलियों के छर्रे घुसे थे, वह निकाले गए और उनकी गिनती भी की गई। वहीं गोलीबारी में घायल हुए दोनों ससुर और बहु घर पंहुच गए।